बसना

बसना: संकूल केन्द्र ढूटीकोना में शाला सुरक्षा एवं व्यक्तिगत सुरक्षा पर दिया जा रहा प्रशिक्षण

बसना ब्लॉक अंतर्गत आने वाले संकूल केन्द्र ढूटीकोना में शाला सुरक्षा एवं व्यक्तिगत सुरक्षा पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आज प्रथम दिवस में उपस्थित सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं द्वारा मां भारती, सरस्वती की छाया चित्र की पूजन के साथ प्रारंभ किया गया।

तत्पश्चात द्वय मास्टर ट्रेनर इंदल कुमार पटेल (समन्वयक) एवं वीरेंद्र कुमार कर ने संबोधित करते हुए शाला सुरक्षा एवं व्यक्तिगत सुरक्षा विषय पर चर्चा करते हुए अनेकों उदाहरण सहित इस प्रशिक्षण के महत्व को बताया। मास्टर ट्रेनर वीरेंद्र कुमार कर ने इस बात पर बल देते हुए कहा कि व्यक्तिगत सुरक्षा से ही शाला सुरक्षा की कल्पना किया जा सकता है।

साथ ही उन्होंने आग्रह किया कि हमें सदैव विद्यालय की स्वच्छता के प्रति सजग रहना चाहिए। वहीं प्रशिक्षण में उपस्थित शिक्षक आशाराम पटेल जी ने ,सांप काटने पर उसके त्वरित उपाय एवं उपचार को एल सी डी टी वी के माध्यम से दिखाया गया।

प्रशिक्षण में शिक्षक गिरधारी साहू, आशाराम पटेल, जगजीवन राम पटेल,लोकनाथ पटेल, कार्तिकेश्वर साव,खुश राम साहू, नंदराम साहू, निलेश कुमार साहू, भुगेश्वर प्रसाद साहू ,सदानंद बरिहा, टिकेंद्र सिदार, मोहन बरेठ, उर्मिला साहू, रुकमणी चौहान, ज्योत्सना प्रधान, धनेश्वरी अजेय ,हेमचरण सिदार (स्वीपर)आदि उपस्थित रहे। उक्त जानकारी शिक्षक गिरधारी साहू जी ने दी।

Back to top button