मध्य प्रदेश उपचुनाव में सबसे ज्यादा 83.53 फीसदी वोट पड़े, धार जिले की बदनावर सीट पर बना रिकॉर्ड, जानें पूरी डिटेल्स

नेशनल डेस्क भोपाल। मध्यप्रदेश के 28 विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को मतदान समाप्त हो गया है। अधिकांश जगहों पर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। कुछ स्थानों पर ईवीएम मशीनों में खराबी की वजह से भी मतदान कुछ देर के लिए बाधित रहा। ताजा अपडेट के मुताबिक मध्यप्रदेश के बदनावर जिले में सबसे ज्यादा 83.53 फीसदी वोट पड़े हैं।
मध्यप्रदेश के कई पोलिंग बूथ में अभी वोटिंग चल रही है। देर रात वोटिंग प्रतिशत के अंतिम आंकड़े स्पष्ट हो जाएंगे। इधर छत्तीसगढ़ के मरवाही विधानसभा में भी अभी भी वोटिंग जारी है। आदर्श मतदान केंद्र सेंवरा में खामियों का उजागर होने के बाद मतदान रोक दिया था। बीएलओ बिना पर्ची के साथ बिना पहचान पत्र के वोटिंग करवाने का मामला सामने आया था। चुनाव पर्यवेक्षक जयसिंह ने निरीक्षण के दौरान पाई खामियां का उजागर किया था। वहीं देर शाम फिर से मतदान शुरू हुआ।
बदनावर ने बनाया रिकॉर्ड, तो ग्वालियर पूर्व क्षेत्र पिछड़ा
मध्य प्रदेश में सबसे अधिक मतदान धार जिले की बदनावर सीट पर 83.20 प्रतिशत हुआ है. जबकि सबसे कम मतदान ग्वालियर पूर्व सीट पर 48.15 प्रतिशत हुआ. इसके अलावा आगर मालवा में 80.54 प्रतिशत, अंबाह में 54.30, अनूपपुर में 67.60, अशोक नगर में 69.79, बमोरी में 78.84, भांडेर में 71.59, ब्यावरा में 80.01, डबरा में 66.68, दिमनी में 61.06, गोहद में 54.48, ग्वालियर में 56.15, ग्वालियर पूर्व में 48.15, हाटपिपल्या में 80.84, जौरा में 69, करेरा में 72.11, बड़ा मलहरा में 68.06, मंधाता में 73.44, मेहगांव में 61.18, मुरैना में 57.80, मुंगावली में 77.17, नेपानगर में 75.81, पोहरी में 70.05, सांची में 68.87, सांवेर में 74.34, सुमावली में 63.04, सुरखी में 70.55 और सुवासरा में 79.97 प्रतिशत मतदान हुआ है.