महासमुंद

महासमुंद जिले में झमाझम बारिश से नदी-नालों में उफान,फसलें भी डूबी

महासमुंद/बसना 16 अगस्त. बीती रात से बसना क्षेत्र में हुई तेज बारिश से नदी नाले उफान पर आ गए। इसके बाद भी लोग नदी नाले पार करते रहे।अब छोटे छोटे नालो पुलों के ऊपर पानी बढ़ता जा रहा है। लोग अपनी जान की परवाह किए बिना वाहनों को नालो से पार करने का प्रयास कर रहे है।

बसना।सराईपाली,पिथौरा,महासमुंद,में सबसे ज्यादा बारिश-जिले भर में लगातार बारिश का दौर जारी नदी नाले उफान पर कहीं पुल के ऊपर पानी तथा कहीं नालियां जाम हो गया है.

बसना क्षेत्र के बड़ेडाभा।खटखटी और भी बहुत सारे नालो के ऊपर से पानी होने के कारण लोगो को आवाजाही करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है

Back to top button
error: Content is protected !!