बसना

महासमुंद/बसना: नरसिंह शिक्षा समिति बसना ने कलेक्टर महासमुंद को किया शिकायत ,जाने सन 2007 से 2024 तक का इतिहास,

राजस्व निरीक्षक एवं पटवारियों का सीमांकन के बाद शासकीय होना बताया गया,जाने पूरी खबर

महासमुंद/बसना:  नरसिंह शिक्षा समिति बसना ने कलेक्टर महासमुंद को लिखित शिकायत किया की कुछ लोगो द्वारा फर्जी तरीके से जमींन बिक्री की है आवेदक के आवेदन अनुसार अनावेदक द्वारा बसना प.ह.न. 34 वृत / तह. बसना स्थित भूमि ख.न. 328/1 ख, 328/1 घ 328/1 क, 328/1 ड, 328/3 रकबा जुमला 3477 वर्ग फुट भूमि को प्रार्थी से कुल विकय कीमत 2.81,000/- प्राप्त कर दिनांक 21.03.2011 को विकय पंजीयन उप पंजीयन कार्यालय सरायपाली नरसिंह शिक्षा समिति बसना अध्यक्ष रघुवीर प्रसाद पिता महावीर प्रसाद के नाम पर करवा दिया गया है। अनावेदक गण द्वारा विकय पंजीयन के पूर्व प्रार्थी को जो भूमि दिखायी गयी थी उस भूमि के पड़ोसी द्वारा सीमांकन करवाये जाने बाद में यह भूमि शासकीय होना बताया गया। जिससे अनावेदक के विरूद्ध इस धोखाधड़ी के लिए उचित कार्यवाही किये का गुहार लगाया है.

नरसिह शिक्षा समिति के आवेदन के संबंध में जाँच प्रतिवेदन. बसना आदेश क्र./477/वाचक/तह./2024, बसना दिनांक 06/05/2024 आवेदक अध्यक्ष नरसिंह शिक्षा समिति बसना द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया था ग्राम बसना प.ह.न. 34 रा.नि.मं. व तहसील बसना स्थित भूमि ख.न. 328/1ख, 328/1घ, 328/1 क, 328/1ड., 328/3 रकबा जुमला 3477 वर्गफुट भूमि को रघुवीर प्रसाद पिता महावीर प्रसाद से कुल विक्रय कीमत 2,81,000/- प्राप्त कर दिनांक 21.03.2011 को विक्रय पंजीयन उप पंजीयन कार्यालय सरायपाली नरसिंह शिक्षा समिति बसना अध्यक्ष रघुवीर प्रसाद पिता महावीर प्रसाद के नाम पर करवा दिया गया है,

आवेदक के आवेदन अनुसार गजेन्द्र साहू पिता चमरू जाति, प्रमोद कुमार वल्द बनारसीलाल अग्रवाल, दिव्य प्रकाश पिता शिवप्रसाद , ज्योतिष साहू पिता डिग्रीलाल द्वारा विक्रय पंजीयन के पूर्व रघुवीर प्रसाद पिता महावीर प्रसाद को जो भूमि दिखायी गयी थी इस भूमि के पडोसी द्वारा सीमांकन करवाये जाने पर बाद में वह भूमि शासकीय होना बताया गया। उक्त वादग्रस्त भूमि के संबंध में जांच कर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु राजस्व निरीक्षक एवं पटवारियों का दल गठित किया गया था जिसके संबंध मे राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी की टीम द्वारा मौके पर उपस्थित होकर जांच किया गया जिसकी बिन्दुवार जानकारी है.

1. आवेदक नरसिह शिक्षा समिति द्वारा आवेदित खसरा नंबर 328/1क.328/1ख. 328/1घ. 328/1/ड,328/3 रकबा जुमला 3477 वर्गफीट भूमि को अनावेदक गण गजेन्द्र साहू पिता चमरू, प्रमोद कुमार पिता बनारसीलाल, दिव्य प्रकाश पिता शिवप्रसाद, ज्योतिष साहू पिता डिग्रीलाल द्वारा विक्रय पंजीयन के माध्यम से खरीदा गया है।

2. अनावेदक गण गजेन्द्र साहू पिता चमरू, प्रमोद कुमार पिता बनारसीलाल जाति अग्रवाल, दिव्य प्रकाश पिता शिवप्रसाद, ज्योतिष साहू पिता डिग्रीमाल द्वारा खसरा नंबर 328/1क शामिल खसरा 328/1/ड -0.2630 है। 328/1 0.0890 हे 1,328/1घ-0.2590 हे 1, 328/3 रकबा 0.1010 है । कुल खसरा 5 कुल रकबा 0.7120 हे भूमि को विक्रय पंजीयन के माध्यम से विक्रेता मो शब्बीर पिता अब्दुल रज्जाक से दिनांक 18/01/2010 को खरीदा है। जो की नामांतरण क्रमांक 01 आदेश दिनांक 8/02/2010 के अनुसार अनावेदक गण के नाम पर भूमि अंतरण हुआ है।

3. खसरा सन 1982-1982 मे खसरा नंबर 328/1क शामिल खसरा 328/1ड रकबा 0.364 हे गुलाम मूर्तिजा दानी पिता गुलाम नबी के नाम पर दर्ज है। खसरा सन 1982-1982 मे खसरा नंबर 328/1ख रकबा 0.028 हे श्यामलाल सुकलाल पृथ्विलाल जगयों मुनिया सागर पिता सजितराम मानमोती पिता सजितराम फूलमती बेवा सजितराम के नाम पर दर्ज है। खसरा सन 1982-1982 मे खसरा नंबर 328/1घ रकबा 0.259 हे गुलाम मूर्तिजा दानी पिता गुलाम नबी के नाम पर दर्ज है। खसरा नंबर 328/3 खसरा वर्ष 1980 में बटा नही हुआ है।

4. सन 2007-08 मे खसरा नंबर 328/1क शामिल खसरा 328/1ड रकबा 0.364 हे भूमि मो. शब्बीर पिता अब्दुल रज्जाक के नाम पर दर्ज है। खसरा पांचसाला 2007-08 में खसरा नंबर 328/1ख रकबा 0.028 हे भूमि श्यामला, सुकलाल, पृथ्विलाल पिता सजितराम अन्य के नाम पर दर्ज है। चूँकि उक्त खसरा नंबर श्यामलाल वगैरह के नाम पर होने के बाद भी खसरा 328 / 1ख रकबा 0.089 हे भूमि मोहम्मद शबीर पिता अब्दुल रजाक जाति मुसलमान के नाम पर कूटरचना कर विक्रय किया गया है। खसरा सन 2007-08 में खसरा नंबर 328 / 1घ रकबा 0.259 हे भूमि मो शब्बीर पिता अब्दुल रज़्ज़ाक़ के नाम पर दर्ज है। खसरा सन 2007-08 मे खसरा नंबर 328/3 रकबा 0.1010 हे भूमि मो शब्बीर पिता अब्दुल रज्जाक़ के नाम पर दर्ज है। उक्त खसरा नंबर किस आदेश के तहत राजस्व अभिलेख में दर्ज हुआ किसी भी अभिलेख में अंकित नहीं किया गया है। यह कि अनावेदकगगण द्वारा कुल खसरा नम्बर 4 कुल रकबा 0.712हे. भूमि विधिवत रूप से क्रय किया गया था वर्तमान भुईया अभिलेख के अनुसार खसरा नम्बर 328/1क का 12 टुकड़ा हो चूका है जिसमे 0.2356हे भूमि विक्रय हो चूका है तथा भूमि स्वामी के पास 0.1195हे. भूमि शेष बचत है तथा खसरा नम्बर 328/2ग का 36 टुकड़ा हो चूका है जिसमे 0.6018हे भूमि विक्रय हो चूका है तथा भूमि स्वामी के पास 0.6600हे भूमि शेष बचत है. अनावेदक द्वारा कुल खसरा नंबर 4 रकबा 0.712हे. भूमि क्रय किया गया है तथा अनावेदक द्वारा 0.8374हे भूमि विक्रय किया गया है तथा भूमि स्वामी के पास वर्तमान में 0.7795 हे भूमि दर्ज मौका जाँच से स्पष्ट प्रतीत होता है कि अनावेदक द्वारा कुल क्रय की गयी भूमि\ से विक्रय की गयी भूमि अधिक है जो कि कूटरचना की ओर इशारा कर रहा है समिति ने अनावेदक गण को पूरी दस्तावेज के साथ नोटिस जारी करने का गुहार लगाया है यह कि राजस्व अभिलेख खसरा पांचसाला वर्ष में 1972-73 में खसरा नम्बर 328/1 ग 328/1 328/1ज 328/16 328/1 झरका क्रमश 0.032, 0073, 0.024 0.129 भूमि पांस मद पर दर्ज है उक्त सभी खसरा नंबर पर अनावेदकगण द्वारा निजी भूमि बताकर अवैध प्लांटिंग किया गया है मौके पर कहीं भी रिक्त भूखंड नहीं है।

5. बी 1 वर्ष 2010 में उल्लेख है कि गजेन्द्र साहू पिता चमरू, प्रमोद कुमार पिता बनारसीलाल अग्रवाल, दिव्य प्रकाश पिता प्रसाद, ज्योतिष साहू पिता डिग्रीलाल द्वारा खसरा नंबर 328/1क शामिल खसरा 328/1/ड -0.2630 हे।, 328/1ख 0.0890 हे .,328/1घ-0.2590 हे., 328/3 रकबा 0.1010 हे कुल खसरा 5 कुल रकबा 0.7120 हे भूमि को न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सराईपाली के रा.मा. क्र1119 अ 2 वर्ष 2009-10 आदेश दिनांक 13/08/2020 के अनुसार व्यपवर्तित कराया है।

6. खसरा नंबर 328/1ख रकबा 0.028 है. श्यामलाल पिता सजितराम वगैरह के नाम पर था जो की मो शब्बीर के नाम पर रक़बा बढ़कर 00998 भूमि हो गया है। पश्चात भूमि को गजेंद्र साहू एवं अन्य 3 ने खरीदा है।

 

Back to top button