देश-विदेश

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत महिलाओं को पांच हजार रुपये की राशि, सीधे खाते में आएंगे,,,सभी पढ़े

केंद्र सरकार महिलाओं के लिए कई योजनाएं संचालित करती है, जिसके तहत आर्थिक मदद पहुंचाई जाती है। प्रदेश में प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना से 8.50 लाख से अधिक माताएं पोषित हुई है। काम करने वाली महिलाओं की मजदूरी के नुकसान की भरपाई करने के लिए मुआवजा देना और उनके उचित आराम एवं पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बनाई गई प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के स्वास्थ्य में सुधार के उद्देश्य से पांच हजार रुपये की राशि दी जाती है।

अब तक प्रदेश की 8.50 लाख महिलाएं 316 करोड़ से अधिक रुपये की आर्थिक मदद से लाभान्वित हुई है। गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के पोषण स्तर में सुधार और गर्भावस्था के दौरान मजदूरी में हुई हानि की प्रतिभूति राशि का भुगतान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एक जनवरी 2017 से प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सभी जिलों में शुरू की गई है।

इस योजना के लिए कौन है पात्र

योजना के तहत ऐसी गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को छोड़कर जो केंद्र या राज्य सरकारों या सार्वजनिक उपक्रमों के साथ नियमित रोजगार में हैं या जो वर्तमान में लागू किसी कानून के अंतर्गत समान लाभ प्राप्त कर रही है, सभी पात्रता रखती हैं।

इस योजना के तहत आवेदन करने के बाद गर्भवती महिलाओं को यह रकम तीन किस्त में दी जाती है। इस योजना के पहले चरण में 1,000 रुपये, दूसरे चरण में 2,000 रुपये और तीसरे चरण में 2,000 रुपये गर्भवती महिलाओं को दिए जाते हैं। केंद्र सरकार से मिलने वाली राशि गर्भवती महिलाओं के खाते में सीधे ट्रांसफर की जाती है। परिवार का कोई अन्य सदस्य इसका लाभ नहीं उठा सकता है।

वित्तीय वर्ष 2023-24 में दो लाख से अधिक को लाभान्वित करने का लक्ष्य

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रदेश में दो लाख से अधिक महिलाओं को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है। इनमें प्रथम बच्चे के लिए एक लाख 46 हजार और दूसरे बालिका संतान के लिए 75 हजार हितग्राहियों को लाभान्वित करने का लक्ष्य है।

केंद्र सरकार की ओर से संचालित मिशन शक्ति के अंतर्गत इस योजना में पहले बच्चे के जन्म पर महिला को दो किश्तों में पांच हजार और दूसरी संतान बालिका होने पर एकमुश्त छह हजार रूपये देने का प्रविधान है। राज्य सरकार का लक्ष्य है कि सभी पात्र हितग्राहियों को योजना का शत प्रतिशत लाभ मिल सके।

1.61 लाख ने कराया पंजीकरण

प्रदेश में एक अप्रैल 2023 से 29 फरवरी 24 तक 1,61,293 महिलाओं को पंजीकृत किया गया है, जिसमें से 3,993 को अस्वीकृत किया गया है। 1,45,164 महिलाओं के आवेदन की जांच पड़ताल के बाद 1,34,290 को स्वीकृत किया गया है। इसमें से 65,763 महिलाएं लाभान्वित हो चुकी हैं।

महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा, प्रदेश में महिलाओं के लिए कई योजनाएं संचालित हो रही है। महतारी वंदन योजना का लाभ जल्द ही मिलना शुरू हो जाएगा। राज्य सरकार का लक्ष्य है कि सभी पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना का शत-प्रतिशत लाभ मिले।

Back to top button
error: Content is protected !!