छत्तीसगढ़
खेत में काम कर रहे युवा किसान के आँख पर मिर्ची डालकर हत्या की कोशिश

छत्तीसगढ़ बेमेतरा। खेत मे काम कर रहा 30 वर्षीय युवक उस समय हतप्रभ रह गया जब चार युवकों ने उसकी आंख में मिर्ची डालकर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में वह बुरी तरह को लहूलुहान हो गया।
इधर चारो आरोपी युवक मौके से ही फरार हो गए। मिडिया से जानकारी के मुताबिक घायल युवक का नाम डोमार वर्मा है और घटना साजा थाना क्षेत्र के सोमई गांव की है। युवक को प्राथमिक उपचार के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साजा से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।