अपराध

नाबालिग युवक ने शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की से की दुष्कर्म

अभनपुर. गोबरा नवापारा क्षेत्र में प्रेमी ने शादी का झांसा देकर प्रेमिका से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. मिडिया रिपोट्स के अनुसार लड़के और लड़की दोनों नाबालिग हैं. दोनों की उम्र 17 साल है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है

मिडिया से मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों के बीच एक साल से प्रेम संबंध था. आरोपी पीड़िता को अपने घर ले आया था, जहां उन्होंने पीड़िता को शादी करने का प्रलोभन देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके चलते लड़की गर्भवती हो गई. वर्तमान में पीड़िता को ढाई महीने का गर्भ है.

इस मामले की शिकायत पर गोबरा नवापारा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया हे. उसके विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 137(2), 64, 87 और पॉक्सो एक्ट की धारा 4, 6 के तहत अपराध दर्ज कर उसे आज किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया.

Back to top button
error: Content is protected !!