बसना

तहसील साहू संघ बसना ने नवनिर्वाचित विधायक सम्पत अग्रवाल से सौजन्य भेंट कर प्रचण्ड जीत और नववर्ष की बधाई दी

बसना। तहसील साहू संघ बसना के तहसील सरंक्षक जन्मजय साव के मार्गदर्शन से तहसील अध्यक्ष पंकज साव के नेतृत्व मे तहसील पदाधिकारीयो द्वारा बसना विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक डॉ संपत अग्रवाल से भेंट होकर जीत के लिए सप्रेम बधाई दी

तथा नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दिये इस अवसर पर तहसील कार्यकारी अध्यक्ष लोकनाथ साव तहसील सरंक्षक उपेंद्र साव ,तहसील सलाहकार कुंजराम साव , परीक्षित साव ,दशरथ साव, तहसील कोषाध्यक्ष टिकेश्वर साहू,बंसूला परीक्षेत्र अध्यक्ष चन्द्रमणि साव , उपाध्यक्ष रूपानंद साव ,कूड़ेकेल साहू ग्रामीण अध्यक्ष चन्द्रमणी साव सहित साहू समाज के कई लोग शामिल रहे,इसकी जानकारी जनरलिस्ट प्रकाश सिंहा ने दी

Back to top button