रायपुर
चरस की तस्करी के करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार,130 ग्राम चरस बरामद..सायबर सेल की बड़ी कार्यवाही

हरिमोहन तिवारी रायपुर। राजधानी में नए साल के पहले ही दिन राजधानी सायबर सेल ने एक कार्रवाई
शहर में चरस की सप्लाई करने वाले 2 तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से 130 ग्राम चरस भी बरामद किया है. मामले में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
मामला डीडी नगर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों के नाम नवीन वर्मा (26) और शेख सरफराज (27) है जो रायपुर के डीडी नगर और संतोषी नगर इलाके के रहने वाले हैं. दोनों आरोपी प्लास्टिक के डिब्बे में मादक पदार्थ चरस लेकर ग्राहक की तलाश में घूम रहे थे। शातिरों ने चरस को पेड़ा मिठाई का शक्ल दे रखा था ताकी किसी को शक न हो!