पिथौरा: लोहे का तलवार लेकर आस-पास के लोगों को गाली गलौच करते एक व्यक्ति गिरफ्तार

पिथौरा: पुलिस को दिनांक 03.08.23 को मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम ठाकुरदिया खुर्द में एक व्यक्ति ठाकुरदिया खुर्द कोटवार के घर के पास अपने हाथ में लोहे का तलवार लेकर लहराते हुए गाली गलौच कर रहा है।
सूचना मिलने पर हमराह स्टाफ एवं डायल 112 के साथ ठाकुरदियाखुर्द पहुंचे जहां एक व्यक्ति अपने हाथ में लोहे का तलवार लेकर लहराते हुए गाली गलौच कर रहा था जिसे घेराबंदी कर पकडे।
जिससे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम नंदलाल कोंद पिता केजऊ कोंद उम्र 40 वर्ष निवासी ठाकुरदियाखुर्द थाना पिथौरा जिला महासमुन्द छ.ग. बताया जिसके कब्जे से गवाहों के समक्ष लोहे का तलवार जिसका कुल लंबाई 16.7 सेमी. मुठ की लंबाई 3.06 सेमी. फल की लंबाई13.1 सेमी. फल की बीच की चौडाई 01 सेमी. है जिसे गवाहों के समक्ष जप्त किया गया।
एवं आरोपी का यह कृत्य अपराध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पाये पर आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।