बसना
बसना: बाजार पड़ाव से मोटर सायकल हुआ चोरी

बसना: भागीरथी यादव ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया है की वह ग्राम सरायपाली (मेदनीपुर) मे रहता है । वह दिनांक 28.12.2022 दिन बुधवार के 12.00 बजे बसना बाजार होने से घरेलू काम से अपने मोटर सायकल CT 100 क्रं0 CG06 GQ7680 में बसना आया था।
मोटर सायकल को बाजार पडाव में खडा कर सब्जी खरीदने गया था सब्जी खरीद कर आया तो देखा उसका मोटर सायकल जहां पर खडा किया था वहां पर नहीं था आसपास के लोगों से पूछताछ किया कहीं पता नहीं चला । उसके नाम से पंजीकृत मोटर सायकल CT 100 क्रं0 CG06 GQ7680 किमती 30,000 रूपये को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है ।
इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार अपराध धारा 379-IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।