बसना
बसना: सुने मकान का ताला तोड़कर गैस सिलेंडर समेत घर में रखे चावल को अज्ञात किया पार

बसना: शीला विशाल ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराइ है की वह ग्राम खेमडा में रहती है दिनांक 19/10/2022 को परिवार सहित अपनी दीदी के यहां सरायपाली गये हुए थे
दिनांक 26/10/2022 को गांव का पडोसी जयलाल यादव ने फोन करके बताया कि आपके घर के दरवाजा का ताला टूटा हुआ है बताने पर उसी दिन परिवाह सहित वह वापस घर ग्राम खेमडा आये देखे तो घर का ताला टूटा हुआ था घर के अंदर जाकर देखी तो घर से एक नग गैस टंकी कीमती 2500 रूपये, रिसीव्हर, डिस्की की छत्री कीमती 1500 रूपये, 02 नग गैस बर्नर कीमती 200 रूपये, 02 पैकेट चांवल कीमती 2000 रूपये को किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले गया है।
इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार अपराध धारा 380-IPC, 457-IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।