अल्का नारंग का एमबीबीएस में चयन होने पर किया सम्मान : अंकित

महासमुंद। बागबाहरा ब्लॉक कांग्रेस कमीटी ग्रामीण के प्रथम अध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेसी अंकित बागबाहरा ने बताया कि बागबाहरा विकास खण्ड के लिए बहुत गौरव की बात है कि बागबाहरा विकास खंड के ग्राम कमरौद की बेटी सुश्री अल्का नारंग पिता कृष्ण कुमार नारंग ने सबसे पहले तो सराईपाली नवोदय विद्यालय में पढ़ते हुए 12 वीं में 95 प्रतिशत अंक पाया।
उसके पश्चात बीएससी दुर्ग वसुदेव पटनायक गर्ल्स कॉलेज में पढते हुए नीट की तैयारी की और कुल 720 अंक में से 482 अंक पाकर बिलासपुर सिम्स में एम बी बी एस में एडमिशन पाया जिसे सम्मानित करने आज ग्राम कमरौद अंकित बागबाहरा साथियों सहित पहुंचे और उसे सम्मान पत्र,श्री फल,पेन दे कर सम्मानित किया व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी ।
अंकित बागबाहरा ने बताया कि अल्का के पिता मात्र सवा एकड़ जमीन के किसान है व बाकी समय मजदूरी कर स्वयं का व परिवार का भरण पोषण करते है,और स्वयं दसवीं तक पढ़े है बावजूद इसके उन्होंने अपने दोनों बच्चियों को पढ़ने के लिये हमेशा प्रेरित किया। उनकी दूसरी पुत्री पूजा का भी नीट में बीडीएस हेतु चयन हुआ था परंतु उसमें ना जा कर उसके द्वारा पुनः एमबीबीएस की तैयारी बी एस सी करते हुए जारी रखने की तैयारी शुरू कर दी है ।
इस अवसर पर अंकित बागबाहरा के साथ राजेश राजपूत,तारेश साहू,कोमल महानंद,केवल यादव,सुरेश सहिस,रेवाराम सहिस,ढालेंद्र साहू,बिंदुराम नारंग,आदि उपस्थित थे.