पिथौरा

पिथौरा: ग्राम केसरपुर में 3 दिनों से डायरिया का प्रकोप, 1 बच्ची की मौत 65 बीमार

पिथौरा: विकास खण्ड के ग्राम केसरपुर में डायरिया से एक बच्ची की मौत, दूषित पानी पीने से एक ही वार्ड के करीब 80 लोग बीमार, ग्रामीणों ने बताया एक के बाद दर्जनभर लोगों को उल्टी-दस्त होने लगे तब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। गांव में लगातार लोगों के बीमार होने की खबर मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची वही ग्रामीणों में इलाज में देरी का आरोप लगाया प्रशासन की टीम ने गांव में कैंप लगाकर लोगों का इलाज शुरू किया। खंड चिकित्सा अधिकारी के मुताबिक अबतक करीब 65 लोगों के बीमार होने की सूचना मिली है लोगों का इलाज किया गया है। जिसमें करीब उल्टी-दस्त से ग्रसित करीब 35 मरीजों को पिथौरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शेष मरीजों में पिरदा व बम्हनी के अस्पतालों में इलाज जारी है ।

बसना: अग्रवाल नर्सिंग होम ने 16 वर्षिय बच्ची की बचाई जान, उसे काटा था करेत सांप, क्या कहते है डॉ.और परिजन: देखें वीडियो

जानकारी के अनुसार ग्राम केसरपुर के डिपोपारा में दूषित पानी पीने से लोग बीमार हुए हैं। ग्राम के प्रहलाद भोई ने बताया कि बुधवार को 5 वर्षीय बच्ची को उल्टी-दस्त हुई जिसके बाद उसे इलाज के लिए शासकीय पीएचसी बम्हनी ले जाया गया इलाज के बाद घर आगयी थी फिर थोड़ी देर में उसकी तबियत खराब होने लगी व अस्पताल पहुचने से पहले ही दम तोड़ दिया, ग्रामीण ने बताया कि अचानक उल्टी-दस्त होना शुरू हो गए। लगभग सभी घरों में लोग बीमारी से ग्रसित हुए। ग्रामीण ने बताया कि गांव में हैंडपंप लगे हुए हैं डिपो पारा मोहल्ला स्थित हैंडपंप जिसका कनेक्शन टंकी में है इसी पानी को पीने से लोग बीमार पड़ना शुरू हुए जिसके बाद 2 दिनों के भीतर ही मोहल्ले के 80-85 लोग बीमार हो गए, जिनका इलाज पिथौरा समदायिक स्वास्थ केंद्र में किया जा रहा है।

पता चलते ही जहां प्रशासन अलर्ट हो गया नायब तहसीलदार देवेंद्र नेताम समेत प्रशासनिक अमला स्वास्थ्य अमला गांव में ही रहकर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं, जिले से भी स्वास्थ विभाग की टीम आकर गांव में इलाज कर रही है।।

“वर्तमान में 35 मरीज पिथौरा के समदायिक स्वास्थ केंद्र में एडमिट है 10 केस पिरदा में एडमिट है जहां उनका इलाज डॉ रमेश भोई कर रहे है, 5 केस बम्हनी में है डॉ हेमंत बारी है, गांव में केम्प लगा कर इलाज कर रहे है, सभी की स्थिति खतरे से बाहर है, बीएमओ तारा अग्रवाल

Back to top button
error: Content is protected !!