बसनाहॉस्पिटल

बसना: निःशुल्क कैंसर रोग एवं कीमोथेरेपी शिविर 4 अप्रैल 2023 को अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में रखा गया है आप परामर्श के लिए सम्पर्क कर सकते है

बसना: बेटी बचाव बेटी पढ़ाव के प्रदेश सदस्य व अग्रवाल नर्सिंग होम बसना के संचालक डॉक्टर एन के अग्रवाल के मार्गदर्शन में 4 अप्रैल 2023 को निःशुल्क कैंसर रोग एवं कीमोथेरेपी शिविर का आयोजन रखा गया है, जिसमे डॉक्टर रमेश कोठारी अपनी सेवाएं देंगे, अब तक 50 कीमोथेरेपी अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में राशन कार्ड व आयुष्मान कार्ड द्वारा निःशुल्क हो चूका है |

तथा 20 से भी अधिक पेट सम्बंधित कैंसर का निःशुल्क कीमोथेरेपी के साथ ही साथ निःशुल्क ऑपरेशन भी अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में किया जा चूका है जिसमे डॉक्टर रमेश कोठारी एवं डॉक्टर जयप्रकाश बरमन लैक्रोस्कोपिक सर्जन का विशेष योगदान रहा है जैसे की बच्चेदानी का कैंसर,मलद्वार का कैंसर,अंतड़ी का कैंसर,प्रोस्टेटग्रंथि का कैंसर एवं गॉल ब्लैडर सम्बंधित कैंसर का बसना अग्रवाल नर्सिंग होम में उपलब्ध है |

अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में कीमोथेरेपी की पूरी सुविधा आयुष्मान कार्ड एवं राशन कार्ड से निःशुल्क उपलब्ध है एवं ऑप्रेशन से सम्बंधित मरीजों का ऑपरेशन भी राशन कार्ड व आयुष्मान कार्ड से संभवतः निःशुल्क किया जा रहा है साथ ही साथ रहने,खाने,दवाइयां एवं रुकने की सुविधा भी पूर्णतः निःशुल्क प्रदान की जा रही है

ऑपरेशन के इच्छुक मरीज 3 अप्रैल को अस्पताल में अपना अग्रिम पंजीयन कराकर भर्ती होंवें |
नोट – अग्रिम पंजीयन अनिवार्य है |
यह सुविधा केवल आपरेशन के लिए चिन्हित मरीजों के लिए रहेगा

संपर्क –
7773086100
8461811000

Back to top button
error: Content is protected !!