महासमुंद
महासमुंद जिले में बसना एवं सरायपाली सहित इन थाना प्रभारियों का तबादला

महासमुंद 31 अगस्त। महासमुंद जिले के 4 थाना प्रभारियों का स्थानांतरण हो गया है,ज्ञात हो कि बसना थाना सुश्री प्रभारी वीणा यादव सरायपाली के नए थाना प्रभारी होंगे,वहीं लेखराम ठाकुर बसना थाना प्रभारी एवं सिद्धेश्वर प्रताप सिंह पिथौरा थाना के प्रभारी होंगे।सरायपाली थाना प्रभारी मल्लिका तिवारी का पटेवा स्थानांतरण हुआ है.
.