महासमुंद
महासमुंद जिले के बसना तहसील के दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

महासमुंद/बसना। कल सोमवार को बसना तहसील ऑफीस में दो कर्मचारी दो कोरोना पॉजिटिव आपको बतादे महासमुंद जिले में थाम नहीं रहा कोरोना वायरस कुछ दिनों पहले बसना थाना में कोरोना का प्रवेश हुआ.फिर नगर पंचायत में हुआ अब बसना तहसील में भी कोरोना का प्रवेश.
आपको बतादे तहसीलदार एवं कार्यपालन दंडाधिकारी द्वारा बसना तहसील के दो कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से बसना तहसील कार्यालय को आगामी दो दिनों तक आम जनता के लिए प्रवेश वर्जित किया है. इस आदेश के अनुसार 22 एवं 23 सितम्बर दो दिनों तक बाहर के व्यक्ति तहसील कार्यालय में प्रवेश नहीं कर पाएंगे.