हाई प्रोफाइल ठग गिरोह के 5 सदस्य 4 लाख रुपए की रकम के साथ गिरफ्तार

रायपुर.प्रदेश के रिटायर्ड कर्मचारियों से साइबर क्राइम करने वाले पांच शातिर आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार की है। हाईप्रोफाइल तरीके से ऑनलाइन ठगी करने वाले एक गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है।
पेंशन अधिकारी बनकर करोड़ों की ठगी कर चुके इस गिरोह के 5 लोगों को पुलिस ने पौने 4 लाख रुपए की रकम के साथ गिरफ्तार किया है।
बिहार के इस गिरोह ने छत्तीसगढ़ के करीब दर्जनभर जिलों में खासतौर पर सेवानिवृत्त कर्मियों को चिन्हित कर लाखों रुपए ठगा है। हाल ही में राजनांदगांव जिले के अंबागढ़ चौकी के एक रिटायर्ड एएसआई भगवसे ऑनलाइन ठगी करते हुए इसी गिरोह ने 18 लाख रुपए उसके खाते से उड़ा लिए। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई।
बताया जा रहा है कि राजनांदगांव, महासमुंद और दंतेवाड़ा की पुलिस ने संयुक्त रूप से बिहार में विशेष अभियान के तहत आरोपियों को ढूंढ निकाला। रविवार को एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने पीसी में बताया कि हाईप्रोफाईल तरीके से यह गिरोह मोबाइल में फोन कर पेंशन अधिकारी बताते हुए रिटायर्ड कर्मियों से उसके एटीएम का पिन नंबर पूछकर खाते से रकम साफ करता था।
पुलिस ने बताया कि बाबूर अली, मनोज राय, रोहित यादव, पिंटू कुमार और जितेन्द्र चौधरी (सभी बिहार) झारखंड-बिहार के बार्डर के जंगलों में डेरा लगाकर ठगी को अंजाम देते थे।
सभी आरोपी रकम मिलने के बाद अलग-अलग दिशाओं में चले जाते थे। आरोपियों द्वारा रकम निकालने के लिए अलग-अलग जिलों में पहुंचते थे। एसपी ने बताया कि आरोपियों ने पश्चिम बंगाल के कई महिलाओं के नाम पर फर्जी सिम खरीदकर अब तक करोड़ों रुपए का रकम लोगों के एकाउंट से पार कर दिया है। बताया जा रहा है कि आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस को कड़ी मेहनत करनी पड़ी।
राजनांदगांव-दंतेवाड़ा और महासमुंद की पुलिस टीम को आरोपियों तक पहुंचने के लिए दिन-रात एक करना पड़ा। मिली जानकारी के मुताबिक आरोपियों से अलग-अलग कंपनियों के दर्जनभर मोबाइल भी मिले हैं