महासमुंद

महासमुंद: कॉलेज से घर आ रही छात्रा से लूट-पाट कर जबरदस्ती गाड़ी में बैठाने की कोशिश

महासमुंद: प्रार्थिया ने बताया की वह ग्राम लभरा कला थाना खल्लारी जिला महासमुन्द की निवासी है , महाप्रभु वल्भाचार्य स्नातंक उच्चतर महाविद्याय में बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा है

दिनांक 07.10.22 के शाम 5 बजे बीटीआई रोड विशाल मेगामार्ट के आगे महासमुन्द के पास में लखन साहू एवं उसके दो साथी कार मे सवार होकर आये और उसे खीचकर कार मे बैठाने की कोशिश किये , लखन साहू जो कि मेरे पूर्व 01 साल पहले आरंग निवासी लखन साहू के साथ परिवारिक आयोजन के दौरान जान पहचान हुई। उसी जरिए मोबाइल पर भी बातचीत होती थी, लेकिन उन्होने उसके उपर जबरदस्ती मेरे साथ रहो या शादी करो करके दबाव डालने लगा।

विगत शुक्रवार 07 अक्टुबर को जब वह कालेज से आ रही थी तो दो लडको के साथ कार मे सवार होकर आए और उसकी बांह को खीचकर कार मे बैठाने की कोशिश किये जिसकी बीच बचाव मे साथ उसकी सहेली लोग किये। इसी बीच वह उसकी मोबाइल एवं कवर में 2000 रूपये लेकर भाग खडे हुये। उसके उपरांत लखन साहू ने उसके मोबाइल से ही इस्ट्राग्राम नामक शोशल मीडिया में उसके और अपने फोटो शेयर करना शुरू कर दिया ।

इस मामले पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार अपराध धारा 392-IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

 

Back to top button