महासमुंद: स्पोर्ट कक्षा के तत्वधान में किसान नेता अशवन्त तुषार साहू कबड्डी प्रतियोगिता के कार्यक्रम में पहुंचे

महासमुंद: विधानसभा मिशन 2023 क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नगर पंचायत तुमगांव स्पोर्ट कक्षा के तत्वधान में कबड्डी प्रतियोगिता आयोजन रखा गया था जिसमें बतौर अतिथि के रूप में अशवन्त तुषार साहू शामिल हुए |
श्री तुषार साहू ने अपने आतिथ्य भाषण में कहा की खिलाड़ियों को हार-जीत के बजाय अपने शत-प्रतिशत प्रदर्शन की ओर ध्यान देना चाहिए। परिणाम से जीतने वाले की श्रेष्ठता तो प्रकट होती है परंतु हारने वाले को भी बहुत सी सीख मिलती है। कबड्डी चपलता, साहस, बुद्घि का खेल है। खिलाड़ियों को अनुशासन व समर्पण का पालन कर अपना प्रदर्शन करना चाहिए।
महासमुन्द जिले का सौभाग्य है कि यहां कबड्डी की परंपरा को स्पोर्ट कक्षा के तत्वाधान में श्री बर्मन व दीपक साहू ,अजय,राहुल सोनवानी,नागराज साहू, भरत ,चंदू साहू, उनकी टीम द्वारा बेहतर तरीके से खेल को जीवित रखा के लिए स्पोर्ट कक्षा का शुभारंभ कर रहा है उसके लिए शुभकामनाएं देता हूँ।