बसना: शराब बिक्री करने वालों पर लगातार कार्यवाही जारी, 11 लीटर महुआ शराब के साथ 2 आरोपी सहित एक महिला गिरफ्तार

बसना: बसना थाना क्षेत्र के अंतर्गत तीन अलग- अलग ग्रामों में शराब बिक्री करते हुए 11 लीटर अवैध महुआ शराब बिक्री करते हुए 2 आरोपी सहित एक महिला गिरफ्तार हुई है। जिसका विवरण इस प्रकार है
1. पुलिस को दिनांक 06/01/2023 को मुखबीर से सुचना प्राप्त हुआ कि ग्राम गौरटेक धान मंडी के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से बिक्री वास्ते सफेद रंग के प्लास्टिक थैला के अंदर जरकीन में देशी हाथ भठ्ठी महुआ शराब रखा है सूचना मिलने पर हमराह स्टाफ एवं गवाहों को साथ लेकर मुखबीर के बताये स्थान ग्राम गौरटेक धानमंडी के पास गया जहां एक व्यक्ति अपने हांथ में एक सफेद थैला लिए खडा था जिसे नाम पता पूछने पर अपना नाम डमरूधर खुंटे पिता आईबन खुंटे उम्र 38 साल साकिन कर्राभौना थाना बसना जिला महासमुंद छ0ग0 का निवासी होना बताया जिसे मुखबीर सुचना से अवगत कराकर हाथ में रखे थैला को चेक करने पर थैला अंदर एक सफेद रंग के पांच लीटर वाली प्लास्टिक जरकीन में करीबन 03.500 लीटर देशी महुआ शराब रखे मिला
2. पुलिस को दिनांक 06/01/2023 को मुखबीर से सुचना प्राप्त हुआ कि ग्राम आमापाली चौक में हीरा साव नामक व्यक्ति अवैध रूप से बिक्री वास्ते देशी हाथ भठ्ठी महुआ शराब रखा है बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है सूचना पर गवाहों को साथ लेकर मुखबीर के बताये स्थान ग्राम आमापाली चौक गया जहां एक व्यक्ति अपने हांथ में एक सफेद जरकिन लिए खडा था जिसे नाम पता पूछने पर अपना नाम हीरा साव पिता बीरसिंग साव उम्र 35 साल निवासी आमापाली थाना बसना जिला महासमुंद छ0ग0 का निवासी होना बताया जिसे मुखबीर सुचना से अवगत कराकर हाथ में रखे जरकिन के संबंध मे पुछताछ किया जो अवैध महुआ शराब रखना कबुल किया जिसके कब्जे से एक पीला कलर के 05 लीटर वाली प्लास्टिक जरकिन में भरी करीब 04 लीटर देशी हाथ भठ्ठी महुआ शराब कीमती 800 रूपये मिला ।
3. पुलिस को दिनांक 06/01/2023 को मुखबीर से सुचना प्राप्त हुआ कि ग्राम हाडापथरा में गंगा मिर्धा नामक महिला अपने घर में अवैध रूप से बिक्री वास्ते देशी हाथ भठ्ठी महुआ शराब रखी है बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश कर रही है कि सुचना मिलने पर गवाहों को साथ लेकर मुखबीर के बताये स्थान ग्राम हाडापथरा संदेही के मकान पास पहुंचकर उसे तलब किये जो उपस्थित आयी जिसे नाम पता पूछने पर अपना नाम श्रीमति गंगा मिर्धा पति दिपा सिंग मिर्धा उम्र 28 साल साकिन ग्राम हाडापथरा थाना बसना जिला महासमुंद छ0ग0 का निवासी होना बतायी जिसे मुखबीर सुचना से अवगत कराकर अवैध शराब रखने के संबंध मे पुछताछ किया जो अपने घर से एक सफेद कलर के 05 लीटर वाली प्लास्टिक जरकिन में भरी करीब 04 लीटर देशी हाथ भठ्ठी महुआ शराब कीमती 800 रूपये मिला ।
उक्त मामलों पर पुलिस ने अपराध धारा 34(A)-LCG आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचन में लिया है।