सागौन लट्ठा का बिना अनुमति चिरान,वन विभाग ने की कार्यवाही, नग सागौन लट्ठा व 5 सागौन चिरान जब्त

महासमुन्द/छिन्दौली 02 अगस्त।वन विभाग ने शनिवार को ग्राम छिन्दौली में बिना अनुमति सागौन लट्ठा का चिरान कर रहे एक ग्रामीण के खिलाफ कार्यवाही की। वन अमला ने मौके से 6 नग सागौन लट्ठा व 5 नग सागौन चिरान सहित एक नग हाथ आरा फ्रेम बरामद किया है।
छिंदौली का मामला, 6 नग सागौन लट्ठा व 5 सागौन चिरान जब्त
मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग को ग्राम छिंदौली में बिना अनुमति के सागौन लट्ठा के चिरान करने की जानकारी मिली थी। जिस पर डीएफओ मयंक पांडे के निर्देशन में फारेस्ट की टीम ने गांव में दबिश दी। जहाँ पीलेन्द्र/रामकुमार जोगी के घर -बाडी में वन विभाग की टीम ने सागौन लट्ठा बिना अनुमति के चिरान करते हुए पकडा। जिसमें सागौन के 06 नग लट्ठे 0.465 घन मीटर एवं सागौन चिरान 05 नग 0.035 घन मीटर एवं 01 नग हाथ आरा फ्रेम बरामद किया गया।
जिसकी जप्ति बनाकर पी.ओ.आर. नम्बर 9603/23 जारी कर विधिवत् कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान वन परिक्षेत्र अधिकारी महासमुन्द,सहायक परिक्षेत्र अधिकारी बोडरा,सहायक परिक्षेत्र अधिकारी महासमुन्द,परिसर रक्षी दर्रीपाली,परिसर रक्षी तुरेंगा,परिसर रक्षी सोरिद परिसर रक्षी महासमुन्द एवं परिसर रक्षी रायतुम शामिल रहे.