Uncategorized

बसना: स्व. श्री जयदेव सतपथी शासकीय महाविद्यालय में यूनिसेफ के तत्वाधान में व्यक्तित्व विकास प्रशिक्षण का किया गया आयोजन

बसना: स्व. श्री जयदेव सतपथी महाविविद्यालय में यूनिसेफ ( जिला- महासमुंद) के तत्वाधान में सामाजिक व्यव्हार परिवर्तन संचार प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमे डी.एम्. सी. (यूनिसेफ) तेजराम सार्थी तथा दीपक मिश्रा ने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से समाज में होने वाले व्यव्हार परिवर्तन , कारण तथा व्यक्तित्व विकास पर छात्रों को बताया। जिसमे महाविद्यालय के छात्रों ने उत्सुकता के साथ भागीदारी निभाई, तथा छात्रों ने नए-नए जानकारी प्राप्त किए।

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.के. साव , डॉ. सी. बखला, कार्यक्रम अधिकारी एन.के. प्रधान , विजय कुमार कठाने, जागेश्वर अजय एवं महाविद्यालय के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!