ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता से उत्कृष्ट खिलाड़ी मिलते है : डॉ सम्पत अग्रवाल

बसना अंचल के अंतर्गत ग्राम कुम्हारी में भवानी क्रिकेट क्लब , ग्राम धनापाली में आदर्श क्रिकेट क्लब तथा ग्राम पलसापाली में सूर्या क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक व नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल हुए।
प्रतियोगिता आयोजक समिति एवं मातृशक्तियों के द्वारा डॉ.सम्पत अग्रवाल का गाजे बाजे के साथ पुष्पहार से स्वागत सम्मान किया गया। इस दौरान उन्होंने धनापाली में संकरी व भुलका के बीच मैच तथा कुम्हारी में नगौड़ी व भंवरपुर के बीच सेमीफाइनल मैच एवं पलसापाली में लोहराकोट व बोधापाली के बीच फाइनल मैच के लिए टॉस उछाल कर मैच का शुभारंभ किया एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।
डॉ.सम्पत अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन की सराहना करते हुए कहा की खेल से स्वस्थ शरीर और स्वस्थ तन, मन का विकास होता है। गांव-गांव में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। ऐसे खिलाड़ियों को अवसर देने के लिए क्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिताओं का आयोजन बेहद जरूरी है। ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता से उत्कृष्ट खिलाड़ी मिलते है। पूरे विश्व में क्रिकेट का खेल काफी लोकप्रिय है। ऐसे आयोजन हमारे ग्रामीण युवाओं के हूनर को निखारते हैं। खेल में भी बेहतर भविष्य है। संभव है कि आज आप जिस खिलाड़ी को यहां सामने खेलते देख रहे हैं वो किसी दिन बड़े मैदान में खेलता हुआ टीवी पर दिखाई दे। तथा उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
उन्होंने आगे नीलांचल सेवा समिति के द्वारा नर सेवा नारायण सेवा की कल्पना को साकार करते निस्वार्थ भाव से किये जा रहे समस्त स्वास्थ्य संबंधी जनसेवा कार्यो जैसे नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा, उपचार सेवा, स्वास्थ्य शिविर, नेत्र जांच शिविर, रक्तदान शिविर, खेल खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, मंदिरों का जीर्णोद्धार, पीने योग्य जल की व्यवस्था, शिक्षण संस्थानों में सहयोग, तीर्थ यात्रा इत्यादि जन सेवा कार्यों के बारे में बताया तथा नीलांचल सेवा समिति में अधिक से अधिक जुड़कर लाभ लेने की बात कही।
इस मौके पर पूर्व सैनिक वेणुधर साहू,सरपंच चतुर्भुज प्रधान, सेक्टर प्रभारी महेंद्र प्रधान,सरपंच भठोरी बृजेश यादव, सरपंच हबेकांटा त्रिलोचन भोई, ग्राम गौटिया धनुर्जय पटेल, सेक्टर कार्यालय प्रभारी राजेन्द्र यादव , जुगेश्वर बाग, ग्राम प्रभारी विनय राणा, सुखदेव सिदार, शिवलाल पटेल, विजय सिदार, शिवा पटेल, चन्द्रमणी पटेल, अनिल पटेल, शुरू भोई,अरुण भोई, लक्ष्मी पटेल, नील यादव,राजेंद्र पटेल, किशन पटेल,हेमंत सिदार, मिलाराम पटेल कुशबाई, जशवंती, आसमोती, बसंती, सुंदरमोती, राजीन बाई, खेमराज, धेनुभगत, सुषमा, पूजा सरिता ,सुशीला, जानकी, गौरी बाई सहित बड़ी सँख्या में खेलप्रेमी, ग्रामवासी उपस्थित रहे।