छत्तीसगढ़

16 वर्षीय अमीषा तिर्की ने प्रदेश का नाम किया रोशन

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर की 16 वर्षीय होनहार बालिका कुमारी अमीषा तिर्की ने प्रदेश का नाम रोशन किया है। अमीषा तिर्की सेंट विसंेट पैलोटी स्कूल मंगला बिलासपुर में कक्षा 10 वीं में अध्ययनरत् है।वे गोवा में आयोजित प्रतियोगिता में मिस इंडिया ग्लोबल 2020 में थर्ड रनर अप और मिस फोटोजेनिक रहीं। इससे पूर्व वे 20 नवम्बर 2020 को मिस चैरेटी क्वीन भी बनी हुई है। वे पूर्व में कई सारे ब्यूटी काॅन्टेस्ट एवं फैशन शो प्रतियोगिता की विजेता रही है। इनके पिता स्वर्गीय श्री लियोनाॅर्ड तिर्की माता श्रीमती अर्चना तिर्की ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के रूप में कार्यरत् हैं। इनकी एक छोटी बहन है। उनकी प्रतिभा को देखकर बिलासपुर सहित छत्तीसगढ़ गौरवान्वित महसूस कर रहें हैं।

Back to top button