कोरोना का टीका लगवा चुके लोगों को राशन प्राथमिकता से दिया जाएगा वैक्सीनेशन का महाअभियान भी 04 दिसंबर को आयोजित

छतीसगढ़ भूमि डेस्क: कोरोना के नए वैरिएंट के खतरे के बीच अब प्रशासन ने वैक्सीनेशन कराने सख्ती बरतनी शुरू की है। इसके साथ ही नए-नए जतन भी किए जा रहे हैं। इस संबंध में बेमेतरा के खाद्य अधिकारी राजेश जायसवाल ने एक आदेश जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि जिन परिवारों के प्रत्येक सदस्य को कोरोना का टीका लग चुका है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर राशन वितरण किया जाए। यदि जिन परिवारों ने वैक्सीन नहीं लगवाया है, वो 4 दिसंबर को आयोजित महाअभियान में कोरोना का टीका जरूर लगवा दें।
बेमेतरा में 01 दिसंबर को जिले की सरकारी राशन दुकानों में राशन वितरण किया जाएगा। इसकी जानकारी खाद्य अधिकारी की तरफ से दी गई है। मगर उन्होंने इस आदेश में साफ कहा है कि कोरोना का टीका लगवा चुके लोगों को राशन प्राथमिकता से दिया जाएगा। वहीं जिन्होंने नहीं लगवाया है, उन्हें समझाया जाए की टीका जरूर लगवाएं। यदि नहीं लगवाया है तो महाअभियान के दिन लगवा लें। आदेश में कहा गया है कि जिस क्षेत्र में महाअभियान चलाया जाएगा, उस क्षेत्र की पंचायत एक सूची राशन दुकान संचालकों को देगी। इसके मुताबिक ही लोगों को टीका लगवाने के लिए जानकारी देनी है। जिससे वह उस केंद्र में जाकर टीका लगाव लें।
कई लोगों ने नहीं लगवाया है टीका
दरअसल, अब भी कई ऐसे लोग हैं, जिन्होंने कोरोना का टीका नहीं लगवाया है। यही वजह है कि प्रशासन को सख्ती बरतनी पड़ रही है। इसलिए ही वैक्सीनेशन का महाअभियान भी 04 दिसंबर को आयोजित किया गया है। इस दिन राशन वितरण काम भी बंद रहेगा। खाद्य अधिकारी राजेश जायसवाल ने बताया कि ज्यादा से ज्यादा लोग कोरोना का टीका लगवाएं, इसके लिए इस तरह का आदेश जारी किया गया है।
वैक्सीन लगवाओ-गिफ्ट ले जाओ
वहीं प्रदेशभर में वैक्सीनेशन को लेकर प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने इसके पहले काफी प्रयास किए हैं। कई बार जनप्रतिनिधि वैक्सीन लगवाने पर उपहार देते भी नजर आए हैं। जिससे लोग ज्यादा से ज्यादा टीका लगवा सकें। सरकार भी वैक्सीनेशन को लेकर अलग-अलग जागरूकता अभियान भी चला रही है।