सरायपाली/बसना: बहनों ने तिलक लगाकर भाइयों की कलाई पर बांधी राखी धूमधाम से मनाया गया रक्षाबंधन का त्योहार

सरायपाली/बसना: भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व गुरूवार को नगर सहित आसपास अंचल में उत्साह व स्नेह के साथ मनाया गया। पर्व को लेकर बहनों में काफी उत्साह का वातावरण रहा। सावन मास के पूर्णिमा को मनाया जाने वाला रक्षाबंधन पर्व का इंतजार गुरूवार को भाई-बहन के मेल मिलाप के साथ खत्म हो गया।
क्षाबंधन के इस पर्व में भद्रा का साया रहा जिसके चलते इस बार बहनों को अपने भाईयों के कलाई में रखी बांधने के शुभ मुहूर्त का इंतजार करना पड़ा। बहनें पूजा की थाल में राखी, चावल, गुलाल व मिठाई रखकर अपने भाईयों का आरती उतारकर सिर पर तिलक लगाकर उनके कलाइयों पर राखी बांधी तथा उनका मुंह मीठा कराया। भाईयों ने भी अपनी बहनों को उनकी रक्षा का वचन दिया। इस अवसर पर भाईयों ने बहनों को अनेक उपहार भी भेंट किया।
ग्रामीण क्षेत्रों में गुरुवार को रक्षाबंधन का त्योहार परंपरागत व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। भाई-बहन के प्यार का प्रतीक रक्षा बंधन गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गुरुवार की सुबह से रक्षाबंधन को लेकर भाई-बहनों में खास उत्साह रहा। सुबह से ही बहनों ने सजधज कर थाली में आरती व चंदन, मिठाई सहित अन्य साम्रगी के साथ भाई को राखी बांधी। बहन ने अपने भाई के माथे पर चावल से तिलक लगाया फिर दाहिने कलाई पर राखी बांध व मिठाई खिला उनके सलामती की कामना की। बहने भाई के कलाइयों में राखी बांधीत रही।