बसना
बसना: आज से होगा बंसुला में बहुड़ा रथ यात्रा:जन्मजय साव

बसना: ओडिशाा स्थित पुरी की जगन्नाथ रथ यात्रा बेहद मशहूर है. वैसे तो देश के कई हिस्सों में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा बड़ी धूमधाम से निकलती हैं लेकिन आज भक्तों को दर्शन देंगे भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा की तैयारियां काफी दिन पहले से शुरू हो जाती हैं. भगवान जगन्नाथ भक्तों को दर्शन देंगे। भगवान जगन्नाथ अपनी बहन सुभद्रा और बड़े भाई बलदाऊ के साथ रथ पर सवार होकर निकलेंगे. इस मशहूर और पवित्र रथ यात्रा में शामिल होने के लिए हजारो भक्त बंसुला देखने पहुंचते हैं.