अपराध

जंगल में जुआ खेलते 9 लोग पकड़े गए तेंदूकोना पुलिस की बड़ी कार्रवाई 61 हजार नगदी सहित पांच बाइक बरामद

महासमुंद 09 अगस्त।ग्राम बढ़ईपाली के जंगल में मां शारदा मंदिर के पीछे जुए की महफिल में पुलिस ने दबिश देकर 9 लोगों को पकड़ा। मौके से 61 हजार नगदी सहित पांच मोटरसाइकिल बरामद की गई।

मिली जानकारी के अनुसार तेंदूकोना पुलिस को ग्राम बढ़ईपाली के जंगल में मां शारदा मंदिर के पीछे जुआ का फड़ बैठने की खबर मिली थी। जिस पर सहायक उपनिरीक्षक के साथ प्रधान आरक्षक रामकुमार ध्रुव, आरक्षक किशोर साहू, तिलक देवांगन, केशव ठाकुर, विकास ठाकुर व राधेलाल चंद्रवंशी की टीम ने मुखबिर के बताए स्थान पर घेराबंदी कर दबिश दी।

जहां जुआ खेलते हुए कादिर खान, देवेन्द्र तावरकर, अमीत ऊर्फ रोविन, प्रवीण सोनी, शिवनारायण सोनी, राजेश शर्मा, प्रकाश मानिकपुरी, नीरज सोनी तथा हीरालाल को पकड़ा गया।

इनके पास से 61 हजार 330 व 06 नग मोबाइल तथा पांच मोटरसाइकिल जब्त किया गया। पुलिस के अनुसार वर्तमान में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु शासन प्रशासन द्वारा धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लाकडाऊन किया गया है जिसकी जानकारी रखते हुए उपरोक्त आरोपियों द्वारा झुण्ड लगाकर ताश के 52 पत्ती से रूपये पैसो का दांव लगाकर जुआ खेलते पाया गया।

आरोपियों द्वारा आदेश की अवहेलना कर मानव जीवन स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को खतरा उत्पन्न कर कोरोना वायरस जैसे संक्रमण फैलाने की प्रबल संभावना उत्पन्न किए हैं। जिस पर 13 जुआ एक्ट एवं धारा 188, 269, 270 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!