बसना
अग्रवाल नर्सिंग होम बसना के द्वारा गम्भीर मरीज को निःशुल्क एम्बुलेंस से रायपुर भेजा गया

बसना: राधेश्याम साव निवासी ग्राम छोटेडाभा को अचानक दिल का दौरा पड़ने से उनके परिजनों के द्वारा तत्काल अग्रवाल नर्सिंग होम बसना लेकर पहुंचे वहाँ पर मरीज के गम्भीर स्थिति को देखते हुए क्रिटिकल केयर यूनिट के कुशल डॉ टीम द्वारा बिना समय गंवाते हुए प्राथमिक उपचार किया गया जिससे मरीज़ की स्थिति में सुधार आया और उन्हें आगे उपचार हेतु सुरक्षित रूप से निःशुल्क एम्बुलेंस से रायपुर अस्पताल भेजा गया ।
श्री साव के परिवार जनों के द्वारा देश काल परिस्थितियों के अनुरूप तत्काल सहयोग और राहत भरी इलाज से सन्तुष्ट होकर अग्रवाल नर्सिंग होम के डायरेक्टर डॉ. एन. के.अग्रवाल सर और उनके अस्पताल परिवार का आभार , धन्यवाद ज्ञापित किया ।