कोरोना: प्रदेश में मिले 2376 कोरोना मरीज,अब तक 1534 मौतें,आज 16 और पूर्व की 40 मौत की मिली जानकारी

रायपुर. छत्तीसगढ़ में सोमवार को 21348 लोगों की जांच हुई है। 2376 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है। 428 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। 2011 मरीजों को होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज किया गया है। इस तरह से 2439 मरीज स्वस्थ हुए हैं। 16 मरीजों की मौत हुई है।
पूर्व की 40 मौतों की जानकारी विभाग को विलंब से आज मिली है। इसमें दुर्ग जिले की सर्वाधिक है। ये मौत दुर्ग,जांजगीर-चांपा, कबीरधाम, राजनांदगांव ,कांकेर, रायगढ़,रायपुर जिले के चिकित्सा संस्थानों से संबंधित है। एक्टिव मरीजों की संख्या 25979 है। अब तक 1534 मरीजों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने रात 8 बजे की स्थिति में मेडिकल बुलेटिन जारी की है।
प्रदेश में दुर्ग जिले से 191, राजनांदगांव से 81, बालोद से 86, बेमेतरा से 36, कबीरधाम से 34, रायपुर से 196, धमतरी से 86, बलौदाबाजार से 104, महासमुंद से 67,गरियाबंद से 18, बिलासपुर से 195, रायगढ़ से 172, कोरबा से 108,जांजगीर-चांपा से 200, मुंगेली से 66, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 12, सरगुजा से 42, कोरिया से 70, सूरजपुर से 89, बलरामपुर से 46, जशपुर से 55, बस्तर से 94, कोंडागांव से 49, दंतेवाड़ा से 83, सुकमा से 42, कांकेर से 84, नारायणपुर से 8,बीजापुर से 57 और अन्य राज्य से 5 मरीजों की पहचान हुई है।