बसना थाना प्रभारी प्रशिक्षु एसपी निखिल राखेजा को दी गई विदाई

बसना थाना प्रभारी प्रशिक्षु एसपी निखिल रखेजा की विदाई समारोह पर पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी (रा) सरायपाली नम्रता जैन, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सराईपाली विकास पाटले के मार्गदर्शन पर थाना स्टाफ के साथ थाना परिसर बसना में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर तहसीलदार रामप्रसाद बघेल बसना, एसआई जितेंद्र कुमार विजयवार, एएसआई दुलार सिंह यादव, विजय मिश्रा,भंवरपुर चौकी प्रभारी नसीम उद्दीन, प्र आ चैतराम ध्रुव, मानसिंह साहू ,
छत्रसाल पटेल, सूरज निराला, युवराज रत्नाकर, सुभाषिनी भोई,चंचल बंसवार एवं समस्त थाना स्टाफ मौजूद थे। विदाई समारोह में वक्तताओं ने निवर्तमान बसना थाना प्रभारी निखिल रखेजा प्रशिक्षु एसपी के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए उनकी मृदुभाषिता व मिलनसार व्यक्तित्व की चर्चा की। उन्होंने कहा कि अपराध की घटनाओं का सफलतापूर्वक समाधान करने में उनकी कार्यशैली बसना पुलिस पदाधिकारियों के लिए प्रेरणा का काम करेगी।
राखेजा जी का कार्यकाल यादगार रहेगा। थाना स्टाफ द्वारा सभी अधिकारियों को बुके से सम्मानित किया गया अधिकारियों सहित थाना स्टाफ के साथ पत्रकार जनप्रतिनिधियों, समाजसेवीजनो,नगर व क्षेत्र वासियों से मिले स्नेह के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर स्थानांतरित एसपी को पुष्प गुच्छे के साथ स्मृति चिन्ह भेंट किया गया.
