अपराधबसना

बसना: महिला समूह सक्रिय ग्राम चनाट के जंगल में लगी भट्ठी और 76 बोरी महुआ पास का किया गया नष्टीकरण

महासमुंद/बसना: ग्राम चनाट के महिला समूह द्वारा ग्राम चनाट के जंगल तालाब में अवैध हाथ भट्ठी और महुआ पास होने की सूचना पर तत्काल मौके में जाकर तस्दीक किया गया.

बताये गए स्थान में भट्ठी,महुआ पास 76 बोरी मिलने पर मौके में महिला समूह की उपस्थिति में नष्टीकरण किया गया,मौके पर चलित थाना लगा महिला समूह एवं ग्रामीणों को विभिन्न कानूनी जानकारियों से भी अवगत कराया गया।

महासमुंद पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला(भापुसे),अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया के निर्देश एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विकास पाटले एवं प्रशिक्षु थाना प्रभारी बसना निखिल रखेचा (भा.पु .से.) के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक नसीम उद्दीन खान सहायक उपनिरीक्षक श्यामाचरण ध्रुव प्रधान आरक्षक मनोज मानिकपुरी आरक्षक ललित कुमार यादव जैलेंद्र देवांगन भुनेश्वर खूंटे कार्यवाही में शामिल रहे।

 

 

Back to top button
error: Content is protected !!