अपराधबसना

बसना अंचल के लोग रहे सावधान अंचल में आया नया तरीका का चोर सभी पढ़े आपके साथ न हो ऐसा घटना

बसना: मिली जानकारी के अनुसार महासमुंद जिले के बसना अंचल में नए तरीका का चोर घूम रहे है आस-पास के गांव में रात के समय एक अज्ञात चोर के द्वारा आने-जाने राहगीरों अज्ञात चोर लोगो को 1 मिनट फोन लगा दीजिए बोलकर मोबाइल को छीन कर ले जाता है.

बसना ब्लॉक के पदरडीह निवासी कमल भाई पिता तुलसी भोई ने बताया 2 दिन पहले रात 7:00 बजे बसना से अपना काम करके घर वापस आ रहा था कमल भाई साइकिल पर अपने किसी परिजन से फोन में बात करते हुए घर वापस आ रहा था तब एक पलसर में सवार एक अज्ञात चोर ने 1 मिनट फोन लगा दो कह कर फोन को छीनकर भाग गया।

यही नहीं 15 दिन पहले रसोड़ा निवासी मुकेश भोई का खेमड़ा के पास वैसे ही मोबाइल को लेकर भाग गया आप भी रहे सावधान अगर कोई व्यक्ति आपके पास आकर मोबाइल मंगता है तो उनका चेहरा देख ले क्योंकि अज्ञात चोर अपने चेहरे पर मास्क लगाकर लोगों को फोन लगा दो बोलकर मोबाइल छीनकर भाग जाता है

इसी बीच बसना अंचल में तीन अलग-अलग जगहों पर बाइक ने वारदातों को अंजाम दिया। तीनों मामलों में पीड़ितों ने पुलिस को शिकायत नहीं की है आपको बतादे चोर साइकल चालक से छीना मोबाइल मुकेश भोई और कमल भोई ने छत्तीसगढ़ भूमि न्यूज़ संचालक देशराज दास को घटना के बारे में विस्तार से बताये मुकेश ने बताया कि वह बसना का एक मेडिकल में काम करता है छुट्टी के बाद अपने घर वापस जा रहा था। तब अज्ञात चोर उसके पास आकर रुके। जिनमें से एक युवक मोबाइल फोन छीन मुकेश सायकल में रहने के वजह से ने पीछा भी नहीं कर पाया

इस संबंध में बसना थाना प्रभारी निखिल राखेचा ने बताया कि इस तरह की कोई शिकायत अभी थाना में नहीं आया है आने के बाद चोरों पर कारवाही की जाएगी.

Back to top button
error: Content is protected !!