बसना

महासमुंद/बसना: निलांचल सेवा समिति के सहयोग से फुलझर चेस चैंपियनशिप का होगा आयोजन

महासमुंद/बसना। फुलझर चेस एसोसिएशन बसना के तत्वावधान एवं निलांचल सेवा समिति के सहयोग से फुलझर चेस चैंपियनशिप का आयोजन 27 एवं 28 फरवरी को बसना में किया गया है । फुलझर चेस एसोसिएशन के सचिव क्षीरोद्र कुमार पुरोहित ने बताया कि प्रतियोगिता ओपन वर्ग की होगी । अंडर-9,अंडर -11एवं गर्ल्स के लिए अलग पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा ।

ओपन वर्ग में प्रधम 3000/ द्वितीय 2500/ तृतीय 2000/ चतुर्थ 1500/ पंचम 1000/ रू एवं ट्राफी पुरस्कार दिया जाएगा । प्रतियोगिता का उद्घाटन 27 फरवरी को माननीय गजेन्द्र साहू, अध्यक्ष नगर पंचायत बसना एवं माननीय मुकेश अग्रवाल, अध्यक्ष चेम्बर आफ काॅमर्स , शैलेन्द्र सिन्हा , जगन्नाथ मिश्र जी के आतिथ्य में प्रातः 10 बजे होगा ।

समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण में माननीय संपत अग्रवाल जी पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत बसना एवं निलांचल सेवा समिति के संस्थापक ,माननीय जयनारायण पटेल जी एवं माननीय शित गुप्ताजी शिरकत करेंगे। केशरंजन प्रधान (पदमपुर) राष्ट्रीय आर्बिटर (निर्णायक) के संचालन में में प्रतियोगिता सम्पन्न होगी । विस्तृत जानकारी एवं पंजीयन के लिए आयोजक मण्डल – शरत पुरोहित, अलिम खान ,शरण दास के निम्न नं में सम्पर्क करें 9754984867, 8871399162,7354238060। प्रवेश शुल्क 200/ है।खिलाड़ियों के लिए आवास की वयवस्था है।

प्रतियोगिता स्वीस लीग पद्धति से 7 चक्र खेला जाएगा ।
• अंतरराष्ट्रीय खेल नियम लागू होगा ।
• कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा ।

Back to top button
error: Content is protected !!