बसना

बसना: फुलझर ईकाई हिन्दू पिंजारा समाज रेमडा में नई कार्यकारिणी का हुआ गठन

बसना: फुलझर ईकाई हिन्दू पिंजारा समाज का वार्षिक अधिवेशन 16 से 17 अप्रैल तक मुख्यालय ग्राम रेमड़ा में रखा गया जिसमें बड़ी संख्या में वरिष्ठ पदाधिकारीगण सजातीय बंधु ,भगिनी ,माताएं उपस्थित हुई। सर्वप्रथम इष्टदेव सद्गुरु कबीर साहेब के आरती के साथ अधिवेशन का शुभारंभ हुआ।

दो दिनों तक चले इस मैराथन चर्चाओं के दौर के बाद पूर्व कार्यकारिणी अध्यक्ष श्री उग्रेशन साखरे(रेमड़ा) उपाध्यक्ष श्री मिनकेतन साखरे(सिरपुर) कोषाध्यक्ष श्री नारायण साखरे (मालपारा ओड़िशा) व सचिव श्री बैकुण्ठ दास(बसना) को भंग किया जाकर नई और युवा कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से जिसमें अध्यक्ष श्री नारायण साखरे उपाध्यक्ष श्री श्रवण साखरे(बैदपाली) कोषाध्यक्ष श्री पुरंदर खांडेल(रेमड़ा) व सचिव के पद पर श्री मोहन खांडेल(सरायपाली) को मनोनीत किया गया।सिरपुर परिक्षेत्र के पूर्व पंच श्री विष्णु पिंजारा के स्थान पर श्री अनिरुद्ध भिलेपरिया को पंच बनाया गया।

दो दिवसीय अधिवेशन में समाज के सर्वांगीण विकास के अलावा सामाजिक कसावट को मजबूती प्रदान करने पर चर्चा हुई।समाज के विभिन्न समस्याओं पर प्राप्त आवेदनों के आधार पर चर्चा उपरांत निर्णय पारित किए गए।समाज के सभी आम सद्स्यों ने पूर्व कार्यकारिणी द्वारा किये गए कार्यों की भूरी प्रशंसा की।तथा मुख्यालय ग्राम रेमड़ा में निर्मित सामाजिक भवन निर्माण पर जिस तत्परता और मेहनत की उससे समाज के लोग हर्षित हैं।नवगठित पदाधिकारियों से भी इसी प्रकार की उम्मीद समाजजन करते हैं।समाज में बैठक के दौरान शासन के मंशानुरूप अंतरजातीय विवाहों पर बहुत ही सहानुभूति दर्शाई तथा इसे समाज मे वैधानिक प्रावधानो के तहत उन्हें मुख्यधारा में शामिल किए जाने पर सहमत हुए।समाज की वर्तमान परिस्थिति में सामाजिक आर्थिक राजनैतिक भागीदारी सुनिश्चित करने समाज मे मातृ शक्तियों को शामिल कर उन्हें महत्त्वपूर्ण दायित्वो का निर्वहन करने का आह्वान किया गया।

प्रतिवर्ष इस अधिवेशन को 1 और 2 अप्रैल को रखने का प्रस्ताव भी पारित हुआ।इस अधिवेषन में फुलझर क्षेत्र के कई गांवों से समाजजन उपस्थित हुए जिसमें ग्राम रेमड़ा,छांदनपुर,भजपुरी, बैदपाली,मुन्धा, सरायपाली,विजातिपाली,अमरकोट, के अलावा ओडिशा प्रांत से पाइकमाल,मखनामुण्डा, छिंदेकेला,बरभांठा,पदमपुर से भी शामिल हुए जिसमे प्रमुख रूप से छोटेलाल खांडेल,गोपाल साखरे ,लक्ष्मण साखरे पूर्व सरपंच बालमकुंद नगरिया,डोलामणी,राजू,तरण, पवन,शिवदयाल,तेजकुमार, बसन्त साखरे,मातृ शक्ति के रूप में श्रीमती मदना,सरिता,हेमकान्ति,यशोदा,गुलापी,पुनोबाई,रत्ना आदि ने उपस्थिति दी।

Back to top button