बसना

बसना: 17 अप्रैल को श्री गुरु तेग बहादर साहिब की संदेश यात्रा नगरवासी करेंगे स्वागत

बसना नगर में 17 अप्रैल रविवार दोपहर 12 बजे श्री गुरु तेग बहादर साहिब के 400 साला प्रकाश पूरब की खुशी में रायपुर से निकली संदेश यात्रा का स्वागत तैयारी के संबंध में सभी समाज, नगर के वरिष्ठजनों, पत्रकारों की बैठक श्री गुरुद्वारा साहिब बसना में रखी गयी।

बैठक में सिक्ख समाज बसना के प्रधान सरकार मंजित सिंह सलुजा ने बताया कि मानवता की चादर धन धन श्री गुरु तेग बहादर साहिब जी के 400 साला पावन प्रकाश पूरब शताब्दी वर्ष की खुशी में धन-धन श्री गुरु तेग बहादार साहिब के उपदेशों को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ द्वारा धन-धन श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की सरपरस्ती पंज प्यारे साहिबान की अगवाई एवं नानक नाम लेवा साध संगत की हाजरी में संदेश यात्रा का आगमन 17 अप्रैल 2022 रविवार समय दोपहर 12 बजे जगदीशपुर रोड ओवर ब्रिज से संदेश यात्रा नगर कीर्तन के रूप में श्री गुरुद्वारा साहिब बसना में होगा

जिसमें सभी समाज के लोगों संदेश यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया । बैठक में उपस्थित सभी समाज के लोगों ने संदेश यात्रा के स्वागत के लिए अपने-अपने विचार दिए और समाज द्वारा नगर कीर्तन का स्वागत में बढ़ चढ़ भाग लेने की बात कही। बैठक में सभी समाज के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।

उपरोक्त जानकारी सिक्ख समाज बसना के सचिव सरदार मनजीत सिंघ छाबड़ा ने दी।

Back to top button
error: Content is protected !!