बसना

बसना नगर पंचायत उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी की ऐतिहासिक जीत, भाजपा का ज़माना जप्त!

बसना शहर में संपत अग्रवाल का जलवा बरकरा

बसना. नगर पंचायत बसना की पार्षद सीट पर हुए उपचुनाव में नीलांचल सेवा समिति ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि बसना में संपत अग्रवाल का जलवा अभी भी बरकरार है। 07 साल से बसना शहर की सत्ता पर काबिज संपत अग्रवाल का विकल्प अब तक बसना शहर की जनता को नहीं मिल पाया है।

संपत अग्रवाल के खिलाफ ना तो भाजपा उपचुनाव में जीत पाई है और ना ही राज्य की सत्ता में रहते हुए कांग्रेस उपचुनाव में अपनी सीट बरकरार रख पाई।

नगर पंचायत बसना के वार्ड नम्बर 09 में हुए उपचुनाव में नीलांचल सेवा समिति की और से उम्मीदवार शीत गुप्ता ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस की यास्मिन बेगम को 144 वोट से हराकर चुनाव की बाजी जीत ली है,घोषित परिणाम में भाजपा के गजानन साव की जमानत जब्त हो गई। नगर पंचायत के हुए उपचुनाव में भाजपा के गजानन साव,कांग्रेस की सविता उर्फ यास्मिन बेगम समेत नीलांचल सेवा समिति के शीत गुप्ता ने ने अपना भाग्य आजमाया था।निर्वाचन की घोषणा होने के बाद से ही नीलांचल सेवा समिति वार्ड नम्बर 09 में सक्रिय हो गई थी।

नीलांचल से शीत गुप्ता पूर्व से ही घोषित उम्मीदवार थे। इस चुनाव में राष्ट्रीय पार्टी भाजपा एवं कांग्रेस को प्रत्याशी खोजने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा।
उपचुनाव के दौरान अलग-अलग राजनीतिक दलों को मिले वोट प्रतिशत के आंकड़े सामने आ गए हैं। निर्वाचन आयोग की तरफ से आंकड़े जारी किए गए हैं वह इस बात की तस्दीक कर रहे हैं कि कांग्रेस और भाजपा अगर एक साथ रहकर भी होते तब भी नीलांचल के प्रत्याशी उन पर भारी पड़ते।

बता दें कि नगरीय निकाय में हुए उपचुनाव में नीलांचल सेवा समिति के उम्मीदवार को कुल पड़े 312 वोटो में से 65 फ़ीसदी से भी अधिक वोट हासिल हुए हैं,वहीं भाजपा के उम्मीदवार को महज 13 फ़ीसदी वोट हासिल हुए हैं,काँग्रेस को 22 फीसदी वोट प्राप्त हुए,दोनों दलों के बीच वोट लगभग 9 फ़ीसदी वोट प्रतिशत का अंतर है। जबकि नीलांचल वर्तमान चुनाव में स्ट्राइक रेट 75 फीसदी से ऊपर रहा है,

अगर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के उम्मीदवारों को मिले वोट एक साथ भी कर दिए जाएं तो भी नीलांचल उम्मीदवार को मिले मतों से आधा होगा।

भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के मिले मत को अगर एक साथ जोड़ दिया जाए तो भी आंकड़ा महज 35 फीसदी वोट के ऊपर नहीं जाता। जाहिर है संपत अग्रवाल के सामने भाजपा और कांग्रेस टिक नही पाए।2019 के मुख्य चुनाव में नगर पंचायत चुनाव में भी नीलांचल सेवा समिति को 06 सीट मिली थी तथा नीलांचल सेवा समिति के पार्षद गजेंद्र साहू नगर पंचायत बसना के अध्यक्ष बने थे।

नगर पंचायत के इस चुनाव में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष ने फिर से साबित कर दिया है कि बसना नगर की जनता ने फिर से उन पर विश्वास जताया है।

जीत के बाद नगर में निकला विजय जुलूस

उपचुनाव के परिणाम पश्चात बसना नगर में बड़े धूमधाम से विजय जुलूस निकाली गई. मतगणना स्थल से नीलाचल भवन तक पूरी सड़कों में जमकर आतिशबाजी की गई. नगर में जगह-जगह पुष्पहार से स्वागत किया गया. विजयी जुलूस में डीजे साउंड के साथ ढोल-नगाड़े में नगरवासी थिरकते रहे. वार्डो में जब विजयी जुलूस पहुंचा तो वार्डवासियों ने आरती उतारकर अभिनन्दन किया गया. पुष्पमाला, श्रीफल व मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी.

Back to top button