महासमुंद

महासमुन्द: महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी ज्योति चतुर को दी गई विदाई

महासमुन्द। कर्मचारी भवन महासमुन्द में महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी ज्योति चतुर का विदाई समारोह का कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी मनोज सिन्हा जिला महिला बाल विकास अधिकारी सुधाकर बोडले परियोजना अधिकारी विजय सरल प्रभास तृतीय वर्ग संघ के जिला अध्यक्ष अशोक गिरी गोश्वामी संरक्षक दसरथ राव अम्बिलकर सचिव देवांगन सर सुपरवाइज़र शीला प्रधान आरती कुजूर स्वरूपा भोई व आगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहिका उपस्थि रहे।

डीपीओ मनोज सिंनहा ने उद्बोधन में कहा कि सभी को अपना कार्य पूरी ईमानदारी निष्ठा और पारदर्शिता से करना चाहिए । अपने कार्य को पूरी मेहनत और लगन से करने में सफलता जरूर मिलती है । सेवानिवृत के अवसर पर ज्योति चतुर मेडम ने सभी को संदेश दिया कि अपना कार्य पूरी लगन मेहनत से करे। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं द्वारा साल व श्रीफल भी भेंट किया गया। तृतीय वर्ग संघ द्वारा मेडम को मोमेंटो प्रदान किया गया। उपरोक्त विज्ञप्ति सुधा रात्रे ने दी।

Back to top button
error: Content is protected !!