महासमुंद

महासमुंद: तेलघानी बोर्ड की घोषणा पर मुख्यमंत्री का माना आभार व महासमुंद में किया जोरदार स्वागत : अंकित

महासमुंद. बागबाहरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के प्रथम अध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेसी अंकित बागबाहरा ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री मातीपुत्र किसान भूपेश बघेल का साहू समाज के संभाग स्तरीय सम्मेलन में शामिल होने आने पर महासमुंद में साथियों सहित पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और पुनः उन्हें बागबाहरा आने का न्योता दिया.

इस सम्मेलन की खासियत ये रही कि राज्य बनने के बाद आदरणीय भूपेश बघेल जी पहले मुख्यमंत्री रहे जिन्होंने राजिम में मेले के लिये 54 एकड़ जमीन आरक्षित करने की घोषणा की साथ ही वहां 50 लाख रुपये का साहू समाज के भवन के लिए घोषणा, 20-20 लाख रुपये पांचों जिले के साहू समाज भवन के लिये व सबसे बड़ी घोषणा तेलघानी बोर्ड की स्थापना की घोषणा कर सभी समाज व साहू समाज का दिल जीत लिया जिस पर अंकित बागबाहरा व समस्त स्वागत हेतु मौजूद लोगों ने जोरदार नारा लगाकर  मुख्यमंत्री का आभार माना.

इस स्वागत कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेश राजपुत, तारेश साहू, मोहन कुलदिप, केवल यादव, विरेन्द्र शुक्ल, ज्योतिस पटेल, संतोष जांगडे, चयन कुमार कौशिक, इंद्रकुमार चौहान, पोखन साहू, संतोष बंजारे, कबीर साहू, नीलकण्ठ यादव, देवनाथ जांगडे़, नरेश सोनवानी, ताम्रध्वज बघेल, तुफान दिवान, चुडामणी चौहान, श्यामा साहू, कार्तिक दिवान, मान सिंग दिवान, दाऊलाल दिवान, रोहित दिवान, मनोज मनाडे़, लाला दिवान, प्रेमसिंग ठाकुर, वेदराम यादव, विष्भर ध्रुव, कांतिलाल तिवारी, मनता यादव, कृष्णा यादव, अभिषेक यादव, युगल नायक, नासतिक नागरे, फुलसिंग सिंहा,वरुण यादव सहित बड़ी संख्या में काँग्रेसजन उपस्थित थे ।

Back to top button
error: Content is protected !!