बसना

बसना: स्वास्थ्य और सुख समृद्धि के लिए सम्पत अग्रवाल कर रहे 5 दिवसीय महामृत्युंजय अनुष्ठान

नीलांचल भवन में 11 आचार्यों के द्वारा हो रहा पूजा- अर्चना

बसना। नीलांचल सेवा समिति के तत्वधान में पांच दिवसीय महामृत्युंजय जाप नीलांचल भवन बसना में सम्पत अग्रवाल संस्थापक नीलांचल सेवा समिति द्वारा अनुष्ठान किया जा रहा है.

श्री अग्रवाल ने क्षेत्रवासियों के सुख समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए कोरोना रोकथाम के लिए रुद्राभिषेक एवं हवन यज्ञ अनुष्ठान वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ 11 आचार्यो द्वारा महामृत्युंजय जाप किया जा रहा है। अमरकोट से पधारे आचार्य श्री पद्मलोचन जी महाराज ने महामृत्युंजय मंत्र के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि संस्कृत में महामृत्युंजय उस व्यक्ति को कहते हैं जो मृत्यु को जीतने वाला हो। इसलिए भगवान शिव की स्तुति के लिए महामृत्युंजय मंत्र का जाप किया जाता है।

इसके जाप से संसार के सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है। महामृत्युंजय मंत्र जपने से अकाल मृत्यु तो टलती ही है, आरोग्यता की भी प्राप्ति होती है। उन्होंने और कहा कि इस मंत्र का जाप करने से बहुत सी बाधाएं दूर होती है, अतः इस मंत्र का यथासंभव जप करना चाहिए। इस अनुष्ठान में महाराज राजेश, रवि, दुर्बादल, भूपेंद्र, चैतन्य, सुंदरमणि कर, अनिल कर, पद्मन, लिंगराज पण्डा, सतीश त्रिपाठी शामिल है।

इस अवसर में नगर पंचायत उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल, नीलांचल सेवा समिति के सलाहकार अमित अग्रवाल, विधिक सलाहकार शीत गुप्ता, मीडिया सलाहकार जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा, सेक्टर प्रभारी कामेश बंजारा, धनापाली सह प्रभारी मोहित पटेल, आकाश सिन्हा समेत नीलांचल सदस्यों ने रुद्राभिषेक कर आशीर्वाद लिया।

Back to top button
error: Content is protected !!