क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्देश्य युवाओं का ध्यान नशे की तरफ से हटा कर खेलों की तरफ आकर्षित करना है, ताकि वो नशे से दूर रहें और खेलो में बढ़-चढ़कर भाग लें। किसान नेता:अशवंत तुषार साहू

महासमुंद विधानसभा के अंतर्गत आने वाले शहर में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में किसान नेता अशवत तुषार साहू जी पहुंचे l आयोजक टीम के द्वारा तुषार साहू का चंदन गुलाल लगाकर भव्य स्वागत किया गया l तुषार साहू जी ने शानदार बल्लेबाजी कर इस टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। पहला मैच महासमुन्द तथा मचेवा क्रिकेट क्लब के बीच हुआ। मुख्य अतिथि तुषार ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय किया।
पहले दिन खेल प्रातियोगिता का शुभारंभ करते हुए कि इस प्रकार के छोटे खेल मैदान से ग्रामीण युवाओ को अपनी खेल प्रतिभा निखारने का मौका मिलता है, आगे चलकर अपने मुकाम हासिल कर खेल जगत में पंहुच कर प्रदेश व देश का नाम रोशन करते है। तुषार ने कहा कि इस टूर्नामेंट का उद्देश्य युवाओं का ध्यान नशे की तरफ से हटा कर खेलों की तरफ आकर्षित करना है, ताकि वो नशे से दूर रहें और खेलो में बढ़-चढ़कर भाग लें।
यहां संस्कृती ही हम सबक की पहचान ह्रै,जिससे पौराणीक लोक संस्कृती जिदा व संवारने को आज की युवा पीडी का आगे आना चाहिए।
इस मौके पर आयोजक टीम आशीष कुम्हार, बबलू साहू, कुणाल रानगिरी, रमेश पटेल, जगदीश सिंह ठाकुर, राजेंद्र धुव्र ,पुष्पआनंद साहू ,नागेश साहू जानू साहू ,राहुल साहू, भोला महाराज, अरुण विश्वकर्मा ,दौलत साहू, चमन देवदास ,अनिल शर्मा अधिक संख्या में शहरवासियों मौजूद रहे |