महासमुंद

महासमुंद : शहर वासियों की इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत करने विभिन्न खेल एवं गतिविधियां आयोजित 13 नवम्बर को होगा कार्यक्रम

महासमुंद: लोगों की बेहतर सेहत और जागरूक करने के साथ ही उनकी इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा अनूठी पहल की जा रही है। जिला खेल अधिकारी श्री मनोज धृतलहरे ने बताया कि यह कार्यक्रम स्थानीय मिनी स्टेडियम महासमुंद में शनिवार 13 नवम्बर 2021 प्रातः 6: 30 से 8:00 बजे तक होगा।

उन्होंने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव एवं इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत करने हेतु योगा, जुंबा, कराटे, बास्केटबॉल, बालीबॉल, क्रिकेट, फुटबॉल, हैंडबॉल, हांकी, नेटबाल, सॉफ्टबॉल, स्केटिंग, बाल बैडमिंटन, कुर्सी दौड़ व अन्य मनोरंजनात्मक गतिविधियां आयोजित होंगी। जिसमें आप अपनी इच्छा अनुसार गतिविधियों में भाग ले सकते हैं तथा संचालित गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी सहित स्कूल, कॉलेज के छात्र-छात्राएं, बच्चें, युवाओं सहित गणमान्य नागरिकों से आग्रह किया है कि कोविड प्रोटोकॉल के तहत उपस्थित होकर गतिविधियों में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनावे।

 

 

Back to top button