अपराधसरायपाली

महासमुंद/सरायपाली: साली से प्रेम सबंध के कारण जीजा ने की अपनी पत्नी की हत्या0,पति ने गला दबाकर की पत्नी की हत्या

हत्या को स्वाभाविक मौत बताकर शमशान घाट में दफनाया शव को पुलिस जांच में खुली आरोपी की पोल

महासमुंद/सरायपाली। दिनांक 19.12.2020 को मृतिका सुरेन्द्री पाईक पति बिशीकेशन पाईक उम्र 30 वर्ष निवासी विरेन्द्र नगर सरायपाली की मृत्युा हो जाने से उसकी मृत्यु में संदेह होने पर प्रार्थी नेहरू चौहान (मृतिका का मौसा) ने अनुविभागीय दण्डाधिकारी सरायपाली के समक्ष लिखित शिकायत किया था, उक्त शिकायत थाना सरायपाली क्षेत्रांतर्गत होने से थाना सरायपाली को शिकायत जांच एवं अग्रिम कार्यवाही करने हेतु एसडीएम सरायपाली द्वारा लिखित निर्देश प्राप्तय होने पर जांच के दौरान मृतिका की मृत्यु के संबंध में संदेहात्मक तथ्य मिलने पर एसडीएम महोदय सरायपाली को ग्राम कोटेनदरहा में शमशान घाट में जमीन से शव उत्तखनन तथा शव मिलने पर अग्रिम पंचनामा कार्यवाही करने हेतु कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त करने के संबंध में प्रतिवेदन दिया गया था

जिस पर अनुविभागीय दण्डाधिकारी सरायपाली द्वारा नायब तहसीलदार ललीता भगत को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया जिनके द्वारा ग्राम कोटेनदरहा में शमशान घाट में मृतिका के पति बिशीकेशन पाईक के द्वारा बताये गये कब्र का उत्तखनन कराया गया जिसमें महिला सुरेन्द्री पाईक उम्र 30 वर्ष का शव मिला शव पंचनामा के दौरान सुरेन्द्री पाईक के मुंह से जीभ बाहर,दोनो दांतो के बीच दबा बाहर निकला दिखा।

मौके पर मर्ग इण्टीमेशन चाक किया गया । डॉक्टर की टीम द्वारा शव निरीक्षण बाद शव विघटित होने की स्थिति में मेकाहारा पोस्टमार्टम हेतु रिफर किया गया। मर्ग जांच के दौरान मृतिका के पति बिशीकेशन पाईक पिता जयलाल पाईक उम्र 29 वर्ष साकिन कोटेनदरहा हाल वार्ड नं0 02 विरेन्द्र नगर सरायपाली के द्वारा मृतिका की छोटी बहन के साथ प्रेम संबंध होने की बात सामने आई जिसके कारण आये दिन मृतिका तथा उसके पति के बीच वाद-विवाद होने की जानकारी मिली साथ घटना दिनांक 19.12.2020 को दोपहर करीब 03.00 बजे मृतिका सुरेन्द्री पाईक अपने मौसी खिरो चौहान के घर से भली चंगी घुमकर आई थी कि कुछ देर बाद मृतिका का पति बिशीकेशन खिरो मौसी के घर जाकर सुरेन्द्री पाईक की तबियत अत्यधिक खराब होने के संबंध में बताने पर खिरो मौसी तथा अन्य परिजन सुरेन्द्री पाईक को देखने पहुंचे जो चित हालत में थी जिसे CHC सरायपाली ले जाकर किसी स्टाफ के द्वारा बताये जाने पर कि महिला के गले में चोट का निशान है आप लोगो के बीच लडाई झगडा हुआ है क्या पुछने पर बिशीकेशन के द्वारा हमारे बीच लडाई झगडा नहीं हुआ है।

यह मंगलसुत्र निकालने का निशान है मेरी पत्नि पेट दर्द से परेशान थी जिसके कारण उसकी ऐसी हालत हुई है बोलने पर महिला हास्पिटल स्टाफ द्वारा सुरेन्द्री पाईक के कुछ समय पुर्व मृत्यु हो जाने की बात कही गयी तथा हास्पिटल में नाम पता लिखवाने तथा पुलिस थाना में उसकी सूचना देने और शव का पोस्टमार्टम करवाने की बात कहने पर बिशीकेशन पाईक द्वारा बिना नाम पता लिखवाये तथा बिना पोस्टमार्टम करवाये ही सुरेन्द्री पाईक को वापस ले जाकर अपने परिजनो को भी पेट दर्द के कारण ही सुरेन्द्री पाईक के मृत्यु होने की बात कहकर जलाने की बात कही गयी जिस पर परिजनो द्वारा मृतिका के ससुराल कोटेनदरहा में मृतिका के शव को विधि विधान से दफनाने की बात कही गयी। और दिनांक 20.12.2020 को शमशान घाट कोटेनदरहा में सुरेन्द्री पाईक के शव को दफनाया गया था ।

मर्ग जांच के दौरान गवाहो के कथन में भी मृतिका के गले में दोनो हाथों के नाखून से खरोच के निशान होना तथा मृतिका के अंतिम संस्कार के पुर्व श्रृंगार के समय मृतिका के नाक तथा कान से खुन निकला होना तथा मुंह से खुन बहकर कान में भर जाने के संबंध में कथन दिया गया है। सम्पूर्ण मर्ग जांच पर प्राप्तर तथ्यों के आधार पर प्रथम दृष्टकया अपराध धारा- 302,201,203 भादवि का पाये जाने से थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 06/2021 धारा 302,201,203 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। दौरान पतासाजी के आरोपी बिशीकेशन पाईक पिता जयलाल पाईक उम्र 29 वर्ष साकिन कोटेनदरहा, हाल वार्ड नं0 02 विरेन्द्र सरायपाली को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पुछताछ किया गया जो पत्नि सुरेन्द्री पाईक की बहन से प्रेम संबंध के कारण दिनांक घटना समय को लडाई झगडा होने तथा समय देखकर अपनी पत्नि को गला दबाकर हत्या करने की बात स्वीकार किया। आरोपी बिशीकेशन पाईक पिता जयलाल पाईक उम्र 29 वर्ष साकिन कोटेनदरहा, हाल वार्ड नं0 02 विरेन्द्र सरायपाली थाना सरायपाली के विरूद्ध पर्याप्त। साक्ष्यप सबुत पाये जाने से आज दिनांक 08.01.2021 के 12.00 बजे गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड में भेजा गया।

संपूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महोदय महासमुंद प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती मेघा टेम्भुरकर साहू तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सरायपाली विकास पाटले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक वीणा यादव व हमराह स्टाफ उप निरीक्षक अनिल पालेश्वर, सउनि मुरलीधर भोई, नीलाबंर नेताम, राजेन्द्र प्रसाद भोई, बसंत पाणिग्रही, प्रधान आरक्षक रामकृष्ण साहू, वरूण दीपक, अशोक बाघ, सुकलाल भोई, जयंत बारीक, आरक्षक अनिल मांझी, चन्द्रमणी यादव, दिलीप पटेल, तुंगजध्वज देवान, टीकराम नायक, शिवशंकर राज, राजेश बारीक, भूपेश प्रधान, विपिन सिदार, अंतर्यामी रौतिया, राहुल वर्मा, राकेश शाडिल्य, महिला आरक्षक सौदामिनी बगर्ती, सैनिक लक्ष्मण मिश्रा एवं अन्य थाना सरायपाली स्टाफ का विशेष योगदान रहा ।

Back to top button
error: Content is protected !!