छत्तीसगढ़
एक ही परिवार के चार लोगों पर भालू ने किया हमला, दो की दर्दनाक मौत

कोरिया। सोनहत विकासखंड के ग्राम अगवानी में भालू ने एक ही परिवार के चार लोगों पर हमला कर दिया है। इसमें से दो की मौत हो चुकी है। दो लोग घटनास्थल पर फंसे हुए हैं। कुछ पेड़ पर चढ़कर अपनी जान बचाने की कोशिश में है। भालू घटना स्थल पर डेरा जमाए हुए बैठा है।
वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। 108 की टीम भी मौके पर पहुंची और दो घायलों को लेकर जिला अस्पताल 102 वाहन द्वारा पहुंचाया गया। जिला अस्पताल पहुंचते तक दोनों की स्थिति काफी गंभीर है।
जिला अस्पताल पहुंचने के बाद इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर एक महिला एक पुरुष की मौत हो चुकी है। 2 महिलाओं को जिला अस्पताल भेजा गया है। सभी लोग एक ही परिवार के हैं।