ind24 न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ़ रोमी सलूजा के द्वारा देश भक्ति गीत एवम कोरोना फाइटर्स का 42 सम्मानीय नागरिकों का सम्मान किया गया

ind24 न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ़ श्री रोमी सलूजा के द्वारा देश भक्ति गीत एवम कोरोना फाइटर्स का 42 सम्मानीय नागरिकों का सम्मान किया गया
जिसमे सभी वर्ग के लोग शामिल रहे और अभी कुछ लोगो का सम्मान होना है जो पहुंच नही पाए थे कार्यकम में सरायपाली में कोरोना काल में किए अच्छे कार्य अधिकारी नागरिक एवं संस्था को अब तक सम्मान नही मिला था इसका बीड़ा IND 24 न्यूज ने उठाया और सम्मान किया नगर में एक इसे अच्छे संदेश और अच्छे सफल आयोजन के रूप में देखा जा रहा बकायदा मास्क वितरण सेनेटाइजर का प्रयोग कराया गया था साथ ही सोशल डिस्टेंस का पालन भी आशा है इसे आयोजन सरायपाली में होते रहे और हम एक दूसरे से जुड़े रहे
कार्यक्रम में मुख्य रूप से बाबू भाई पूर्व पार्षद व्यापारी महासंघ शुशील जैन किराना अध्यक्ष नीरज अग्रवाल आटो पार्ट्स अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल मेडिकल एसोसिएट वरिष्ठ घासी राम अग्रवाल थोक कपड़ा संघ अध्यक्ष सेवाराम अग्रवाल आटोमोबाइल संघ विनोद कुमार जैन मनमीत आहूजा राजू सलूजा भूपेश सलूजा वार्ड पार्षद स्वर्ण सिंह सलूजा राजू सहारा अशोक अग्रवाल पप्पू स्तपाथी मंगल अग्रवाल शहर के नागरिक शामिल हुए थे।