छत्तीसगढ़बसना

फुलझर राज झेरिया यादव समाज बसना द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास से मनाई जायेगी श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव

बसना। फुलझर राज अध्यक्ष जगतराम यादव एवं कार्यकारी अध्यक्ष बालकराम यादव ने समाज को सम्बोधित करते, हुए कहा 31/08/2024 दिन शनिवार इस वर्ष बसना में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। यादवों के आराध्य देव भगवान श्री कृष्ण जी के जन्मोत्सव को महोत्सव के रूप में आयोजित कर बसना के  रामजानकी मंदिर परिसर में यादव समाज द्वारा भव्य रूप से मनायें जिसमें अनेंकानेक कलाकृतियों के साथ यादव समाज द्वारा भव्य शोभायात्रा में पारंपारिक राऊत नाचा, किर्तन मंडली, एवं कर्मा पार्टी, भागवत पार्टी, उड़िसा से घन्ट पार्टी, एवं बागबाहरा मिनाक्षी डिजे,राधा कृष्ण की झांकी निकाली जाएगी।सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आर्केस्ट्रा की प्रस्तुति का आयोजन किया जायेगा

समस्त कार्यक्रम में महिलाओं की अग्रणी भूमिका रहेगी, इस महापर्व पर स्थानीय लोगों सहित आस-पास एवं दूरदराज से लगभग 9 से 10 हजार लोगों की उपस्थिति रहेगी एवं फुलझर राज झेरिया यादव समाज बसना-सरायपाली के समस्त पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की सक्रिय सहभागिता रहेगी। साथ ही समस्त यादव बंधुओं के लिए भंडारा भोजन व्यवस्था भी रहेगी साथ ही संध्या में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम गरियाबंद रायपुर की (आर्केस्ट्रा) की व्यवस्था रहेगी।बैठक में मुख्य रूप से फुलझर राज के पदाधिकारी एवं बसना तहसील के पदाधिकारी एवं केंद्रीय महिला प्रकोष्ठ एवं बसना तहसील महिला प्रकोष्ठ पदाधिकारी एवं सभी परिक्षेत्र अध्यक्ष, सचिव कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, एवं सभी समाजिक बंधु उपस्थित रहे इसकी सूचना मिडिया प्रभारी ओमप्रकाश यादव एवं अरुण यादव ने दी।

Back to top button
error: Content is protected !!