पिथौरा: रेस्टोरेंट में शराब पिने-पिलाने की सुविधा उपलब्ध करने वाला आरोपी गिरफ्तार

पिथौरा: पुलिस को दिनांक 21.10.22 को मुखबीर से सूचना मिला कि शुभ रेस्टोरेंट NH53 रोड ग्राम मुढीपार में कमलेश साहू अवैध रूप से महूआ शराब, अंग्रेजी शराब बिक्री कर रहा है सुचना मिलने पर मुखबीर के बताये अनुसार स्थान पर पहुंचकर कमलेश साहू को तलब किये पुलिस स्टाफ, गवाहों एवं शासकीय वाहन की तलाशी दिये तलाशी पंचनामा तैयार किया गया
रेस्टोरेंट की तलाशी लेने पर 01. एक प्लास्टिक झोला में दो पीला रंग की 05 लीटर वाली जरकीन में करीब 05-05 लीटर कुल 10 लीटर हाथ भट्ठी निर्मित महुआ शराब कीमती 2,000/- रूपये , 02. एक प्लास्टिक झोला में 06 नग गोवा व्हिस्की अंग्रेजी शराब प्रत्येक में 180ML भरी हुई कीमती 720/- रूपये, 03. एक प्लास्टिक झोला में एक प्लास्टिक झोला में 12 नग प्लास्टिक झिल्ली पाउच में 100-100 MLमहूआ शराब भरी हुई कीमती 360/- रूपये, 04. नगदी बिक्री रकम 300/- रूपये को बरामद किये।
जिसे पूछताछ करने पर अपना नाम कमलेश साहू पिता चिंता राम साहू उम्र 28 वर्ष ग्राम जम्हर थाना पिथौरा जिला महासमुंद का होना बताया
इस मामला पर पुलिस ने अपराध धारा 34(2)-LCG आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।