बसना

शहीद स्मारक स्थल का भूमि पूजन कार्यक्रम में पहुँचे:सम्पत

बसना विधानसभा के प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल और मां रनेश्वर रामचंडी मंदिर के समीप *पूर्व सैनिक संगठन फुलझर अंचल महासमुंद* के तत्वाधान में

शहीद स्मारक स्थल का भूमि पूजन कार्यक्रम नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक और पूर्व नगर पंचायत बसना के अध्यक्ष श्री सम्पत अग्रवाल  के कर कमलों से संपन्न हुआ ।
अपने संबोधन में सभी पूर्व सैनिकों का अभिनंदन किया और देश के प्रति उनके किए गए योगदान के लिए आभार जताया साथ ही अपने क्षेत्र के अमर शहीदों गौतम पांडे सत्यनारायण बगरती जी की शहादत को याद करते हुए कहा की इन वीर सपूतों ने याद में बनने वाला यह स्मारक हमारे अंचल के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत होगा ।

और यह स्थल पुण्य दर्शनीय स्थल के रूप में प्रसिद्ध होगा ।
इस स्मारक के निर्माण में उनके द्वारा जो भी सहयोग होगा पूरे श्रद्धा के साथ करने की बात भी कही ।

उक्त कार्यक्रम में पूर्व सैनिकगण में वेणुधर साहू लोकनाथ डडसेना मनोज सोनी लक्ष्मीनारायण साहू राधेश्याम पटेल वासुदेव साहू नवीन भोई परिमल प्रधान विश्वजीत प्रधान
के साथ कमलचंद्र प्रधान अध्यक्ष मंदिर समिति। महिपाल सिंह महामंत्री जिला कांग्रेस सचिव दुर्गा प्रसाद साहू मंदिर समिति निर्माण सौरव अग्रवाल , जिलाध्यक्ष सुवर्धन प्रधान जी भाजपा नेता सोनू श्रीवास्तव वीरेंद्र नायक शिवकिशोर साहू उपेंद्र साव भोज कुमार साव सेक्टर प्रभारी गण सोमनाथ पांडे कामेश बंजारा एन एल भोई सर एस के विशाल सुरेश साहू जसवीर सिंह अतुल प्रधान दीपक प्रधान शामिल रहे ।

Back to top button