महासमुंद

हमर पुलिस हमर संग नशे से आज़ादी पखवाड़ाम चलित थाना बागबाहरा के ग्राम सुखरीडबरी में जाकर नशा न करने हेतु जागरूक किया गया

बागबाहरा: दिनाँक 26/06/ 2022 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विवेक शुक्ला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती मेघा टेम्बूलकर के निर्देशानुसार एवं एसडीओपी श्री कपिल चंद्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री स्वराज त्रिपाठी के द्वारा स्वापक नियंत्रण ब्यूरो दिल्ली द्वारा नशीली दवाओं के दुरुपयोग, तस्करी एवं दुष्प्रभाव के संबंध में जागरूकता के लिएमनाए जा रहे नशे से आज़ादी पखवाड़ा ग्राम सुखरीडबरी में जाकर नशा न करने हेतु जागरूक किया गया।

ग्राम की महिला समिति को इस संबंध में प्रोत्साहित किया गया एवं पुलिस की हमेशा सहायता का भरोसा दिलाया गया। कार्यक्रम में ग्रामीण महिलाएं एवं पुरुष वर्ग एवं बच्चे बुजुर्ग उपस्थित रहे । कार्यक्रम में मोबाईल, एटीएम से धोखाधडी, डायल 112 ,सायबर संबंधी ठगी से बचने के संबंध में जानकारी,

यातायात नियमो की जानकारी , महिला संबंधी अपराध की जानकारी ,अवैध शराब एवं अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूक रहने की समझाईश दी गई । महिलाओ, छात्राओं को अभिव्यक्ति एप से अवगत कराते हुए इसके इस्तेमाल के बारे में अवगत कराया गया ।

Back to top button
error: Content is protected !!