बसना: 2 वर्षीय बच्चे ने निगला 5 का सिक्का, अग्रवाल नर्सिंग होम के डॉक्टरों ने ऐसे निकाला बाहर

बसना : अग्रवाल नर्सिंग होम के डॉक्टरों ने लगभग 2 वर्षीय बच्चे के आहार नली में फंसे पांच रुपये के सिक्के को निकालकर उसकी जान बचाई है। मामला बसना ब्लॉक के ग्राम खोखसा का है जहां 2 वर्षीय बालक जयंत चौहान ने 5 रुपये का सिक्का निगल लिया था। हालांकि, बच्चा सिक्का निगल गया था इसकी जानकारीपरिजनों को पता नहीं था आपको बतादे बच्चे के गले में 5 दिनी तक गले के आहार नली में सिक्का फसा था. जिससे बच्चा खाने पीने में असमर्थ था बार-बार उल्टियां कर रहा था.
इसके बाद परिवार वाले बेहद परेशान हो गए। परिजन ने गंभीर हालत में बच्चे को अग्रवाल नर्सिंग होम बसना लाये । यहां शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित अग्रवाल ने बड़े जतन के साथ बच्चे के गले में फंसे 5 रूपये के सिक्के को निकालकर परिवार वालों को एक बड़ी राहत दी। जयंत चौहान ने खेल-खेल में 5 रुपए का सिक्का निगल लिया था। जिसके चलते उसके गले के आहार नली में 5 रूपये का सिक्का चिपक गया था.
डॉक्टर्स ने लिया इस प्रक्रिया का सहारा डॉक्टरों ने बच्चे का एक्सरे कराया तो पता चला कि सिक्का बच्चे के आहार नली में फंसा हुआ है। अग्रवाल नर्सिंग होम शिशुरोग शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित अग्रवाल ने एंडोस्कोपी कर के बच्चे के गले से सिक्का निकाले डॉक्टर्स ने नर्सिंग स्टाफ की मदद से सफलतापूर्वक सिक्का को बाहर निकला।
डॉ. अमित अग्रवाल ने बताया की छिते फल का बीज ,चिकन का हड्डा, धान के बीज जो बच्चा अनजाने में निकल जाता है अग्रवाल नर्सिंग होम में दूरबीन के माध्यम से बड़े आसानी से उसे बाहर निकाले जाते हैं